Top Recommended Stories

राजस्थान के खिलाफ छह छक्के लगाने का भरोसा था लेकिन अंपायर का फैसला आखिरी है: रॉवमैन पॉवेल

दिल्ली कैपिटल्स के वेस्टइंडीज बल्लेबाज रॉवमैन पॉवेल राजस्थान के खिलाफ मैच में हुए नो बॉल विवाद को भूलकर आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं

Published: April 26, 2022 11:59 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

राजस्थान के खिलाफ छह छक्के लगाने का भरोसा था लेकिन अंपायर का फैसला आखिरी है: रॉवमैन पॉवेल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 36 रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन लगातार तीन छक्के के बाद विवादित नो बॉल के बाद उनकी लय टूट गई. वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी हालांकि अतीत के बारे में सोचने के बजाय आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहता है.

Also Read:

पॉवेल ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ नहीं देने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रूक गया.

पॉवेल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ये एक ऐसी चीज है जिसे हमें जल्दी ही पीछे छोड़ना होगा. हमें अभी बहुत सारे मैच खेलने है और अतीत में रहने का कोई मतलब नहीं है. प्रतियोगिता के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें हमेशा भविष्य की ओर देखना होगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं काफी आश्वस्त था (एक ओवर में छह छक्के मारने को लेकर). मुझे पहली दो गेंद के बाद लगा कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मैं बस उम्मीद कर रहा था कि यह नो बॉल होगी, लेकिन अंपायर का फैसला अंतिम होता है और क्रिकेटर के तौर पर हमें आगे बढ़ना होता है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 11:59 PM IST