WATCH : गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने किया जमकर डांस

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा हाल ही में डायमंड लीग प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने.

Published: September 29, 2022 1:37 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

WATCH : गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने किया जमकर डांस
नीरज चोपड़ा (Twitter/@sanghaviharsh)

36वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए वडोदरा पहुंचे भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने बुधवार को एक नवरात्री कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने गुजराती लोक संगीत की धुन पर जमकर गरबा किया.

भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर और डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी अब राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.

24 साल के नीरज वडोदरा में हो रहे नवरात्री उत्सव से खुद को दूर नहीं रख सके और अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर एक गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.

गौरतलब है कि डायमंड लीग में खिताब जीत हासिल करने के बाद चोपड़ा चोटिल हो गए थे और इसी कारण वो राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि वो भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे.

चोपड़ा हाल ही में डायमंड लीग प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने. फाइनल में, उन्होंने 88.4 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, जो उनके लिए एक आश्चर्यजनक उपलब्धि थी. जिसके साथ ओलंपिक स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद चोपड़ा ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.