Top Recommended Stories

WATCH: RCB के डॉयरेक्टर हेसन ने बताया IPL 2021 नीलामी से पहले कैसे बनाई ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने की योजना

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14वें सीजन की नीलामी के दौरान 14.25 करोड़ की कीमत पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल हुए।

Published: February 23, 2021 1:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

WATCH: RCB के डॉयरेक्टर हेसन ने बताया IPL 2021 नीलामी से पहले कैसे बनाई ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने की योजना
माइक हेसन (BCCI)

यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 14वें सीजन की नीलामी के दौरान 14.25 करोड़ की कीमत पर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में शामिल हुए। हालांकि आरसीबी फैंस टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से बेहद हैरान थे लेकिन कोहली एंड कंपनी ने नीलामी से काफी समय पहले से ही मैक्सवेल को खरीदने की योजना बनाई थी।

Also Read:

आरसीबी ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे टीम ने क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन की अगुवाई में मैक्सवेल को खरीदने के लिए बोली लगाने की योजना बनाई।

हेसन ने वीडियो में कहा, “हमने उन्हें इसलिए पसंद किया क्योंकि 10 से 15 ओवरों के बीच में वो काफी खतरनाक होते हैं। 2014 के बाद से मध्य ओवरों में उन्होंने 161.5 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं, जो कि हमारे लिए अच्छा रहेगा। और वो एक गेंदबाजी विकल्प भी हो सकते हैं। टॉप-6 में हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी, जो 3-4 गेंदबाजी कर सके। लेकिन मैक्सवेल दो ओवर कर सकते हैं। ये संख्या असाधारण है।”

मैक्सवेल पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपये के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स भी बोली में कूद पड़े।

चेन्नई 11.50 करोड़ रुपये तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था। लेकिन फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था। लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैक्स्वेल को अपने साथ जोड़ लिया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 1:14 PM IST