Top Recommended Stories

Watch Video- MS Dhoni में अभी बाकी है रनों की भूख, उड़ाने लगे लंबे लंबे छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी का बल्ला आईपीएल में भी खामोश दिखा है, लेकिन इस बार यह तस्वीर बदल सकती है.

Updated: August 25, 2021 11:10 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

MS Dhoni, MS Dhoni News, MS Dhoni age, MS Dhoni records, Ruturaj Gaikwad, MS Dhoni CSK, MS Dhoni Runs, Thala, Captain, Ruturaj Gaikwad news, Ruturaj Gaikwad age, Ruturaj Gaikwad records, Ruturaj Gaikwad runs, Chennai Win, CSK Beat DC, CSK Enter Final, IPL 2021 Final, IPL 2021 Playoffs, Qualifier 1, Chennai Super Kings, CSK Team News, DC Team News, DC vs CSK Highlights, DC vs CSK Scorecard, DC vs CSK as it happened, Cricket News
MS Dhoni hails Ruturaj Gaikwad @IPLTwitter

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग करते नहीं दिखे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अगस्त 2020 में अलविदा कहने के बाद धोनी (Dhoni) अब सिर्फ आईपीएल में ही खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी तो अब भी बेमिसाल है लेकिन फैन्स को उनकी धुआंदार बैटिंग की कमी अपने स्टार बल्लेबाज से अभी तक खल रही है. लेकिन आईपीएल के दूसरे हाफ में धोनी अपने फैन्स की यह शिकायत दूर करते नजर आ सकते हैं.

Also Read:

इस सीजन भारत में आयोजित हो रहा आईपीएल (IPL 2021) अपने आधे सफर के बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर का शिकार हो गया था, जिसके चलते इसे स्थगित करना पड़ा था. अब बाकी बचे आधे सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सितंबर के मध्य से शुरू होगा.

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और उनकी टीम यूएई पहुंच चुकी है. धोनी ब्रिगेड ने यहां जरूरी क्वॉरंटीन नियम का पालन कर अब सुरक्षित माहौल में अभ्यास शुरू कर दिया है.

Watch Video: MS Dhoni Hitting Long Sixes 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम में एमएस धोनी की बल्लेबाजी प्रैक्टिस का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में धोनी अपने जाने-पहचाने अंदाज में एक के बाद एक लंबे-लंबे सिक्स जड़ते दिख रहे हैं. सीएसके ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘मारो और ढूंढो.’

धोनी ने इस प्रैक्टिस सेशन में अपने पसंदीदा क्षेत्र कवर्स और एकस्ट्रा कवर्स से लेकर मिड विकेट क्षेत्र तक ये सभी छक्के जड़े. उन्होंने इस दौरान मीडियम पेस बॉलर और स्पिनरों के ये सिक्स जड़े और अपने अभ्यास के बाद वह पार्क से बाहर गई गेंदों को ढूंढने चले गए.

इस दौरान नेट से बाहर निकलते हुए धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों से बातचीत में यह भी खुलासा किया कि वह सिर्फ 4 बॉल की ही प्रैक्टिस करने यहां आए थे लेकिन अंत तक वह 14 गेंदें खेलने के बाद वापस लौट रहे हैं. फैन्स धोनी के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि माही की बैटिंग देखकर मानो दिन बन गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: August 25, 2021 11:09 AM IST

Updated Date: August 25, 2021 11:10 AM IST