
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप 2022 मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) से मिले. आफरीदी चोट की वजह से एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और अब उनका ध्यान ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप होने से पहले फॉर्म में आने पर है.
दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. शुक्रवार को नेट सेशन के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली आफरीदी से मिले और उनकी चोट का हाल पूछा. वहीं आफरीदी ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कोहली जल्द अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में लौटेंगे.
Stars align ahead of the #AsiaCup2022
A high-profile meet and greet on the sidelines pic.twitter.com/c5vsNCi6xw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022
कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रिषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भी आफरीदी से उनका हाल चाल पूछा. पंत से मजाक करते हुए आफरीदी ने कहा कि वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो अब वो एक हाथ से छक्के लगाने का अभ्यास करेंगे.
दाएं घुटने के लिगामेंट में चोट के बाद पाकिस्तान की मेडिकल टीम ने आफरीदी को 4-6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है. शाहीन की चोट काफी गंभीर है और वो पैरों में क्रच के साथ चल पा रहे हैं.
The suspense is over! Let’s listen to the conversation between @iShaheenAfridi and @imVkohli #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ttVYLrNtuO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2022
पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने आफरीदी की इंजरी को लेकर कहा था कि, “मैंने शाहीन से बात की है और वो इस खबर से काफी परेशान हैं, लेकिन वो बहादुर है, जिन्होंने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए दृढ़ता से वापसी करने की कसम खाई है.”
उन्होंने कहा, “हालांकि उन्होंने रॉटरडैम में अपने रीहैब के दौरान प्रगति की है, अब ये स्पष्ट है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी और अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें