
सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जयदेव शाह को थमाई ट्रॉफी, जानें कौन है ये शख्स
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती।

पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय टीम में कोई भी सीरीज या टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के बाद स्क्वाड के युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी देने की रीति शुरू की थी। धोनी के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसे आगे बढ़ाया और अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस रिवाज को निभा रहे हैं।
Also Read:
हालांकि भारत-श्रीलंका के बीच हुई टी20 सीरीज में 3-0 से शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित ने किसी खिलाड़ी को नहीं जयदेव शाह (Jaydev Shah) को ट्रॉफी थमाई। रविवार को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैच के बाद जयदेव शाह को ट्रॉफी देते हुए रोहित की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये शख्स कौन है जिसे भारतीय कप्तान ने ट्रॉफी दी।
जयदेव शाह भारतीय क्रिकेट टीम के नए मैनेजर हैं, साथ ही वो सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी हैं। जयदेव पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी निरंजन शाह के बेटे हैं और भारत-श्रीलंका सीरीज के दौरान बीसीसीआई के प्रतिनिधि की भूमिका संभाल रहे थे।
जयदेव शाह प्रथम श्रेणी क्रिकेट का एक जाना-माना नाम हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 5000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 10 शतक और 20 अर्द्धशतक भी बनाए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें