Top Recommended Stories

WI vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने गंवाई टेस्ट सीरीज, Wasim Jaffer ने जमकर उड़ाई खिल्ली, पूर्व कप्तान को किया ट्रोल

WI vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है. ग्रेनेडा में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से जीत हासिल की.

Published: March 28, 2022 11:27 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

wasim jaffer
वसीम जाफर ने इंग्लैंड की हार पर माइकल वॉन को ट्रोल किया है.

West Indies vs England, 3rd Test: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी है. तीन मुकाबलों की शृंखला के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे थे, जिसके बाद तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड को मिली करारी शिकस्त के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड की खिल्ली उड़ाई है.

Also Read:

वसीम जाफर ने उड़ाया इंग्लैंड की टीम का मजाक

वसीम जाफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इंग्लैंड के लिए सालभर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची है. इसमें जो रूट का नाम सबसे ऊपर है. वहीं रोरी बर्न्स दूसरे पायदान पर हैं. जॉनी बेयरस्टो, ओले पोप क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर एक्स्ट्रा लिखा है, क्योंकि बीते साल इंग्लैंड के लिए सबसे 412 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए थे.

इस तस्वीर के साथ वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को टैग करते हुए लिखा, इंग्लैंड 120 रन पर ऑलआउट! क्या हुआ माइकल वॉन. क्या यह अतिरिक्त खिलाड़ी आईपीएल की वजह से अनुपलब्ध था या कोई और वजह है?

इसके जवाब में माइकल वॉन ने लिखा कि इस वक्त उनका फोकस महिला विश्व कप में है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां 31 मार्च को उसका सामना साउथ अफ्रीका से है. भारतीय टीम खिताबी रेस से बाहर है.

दोनों पारियों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी विफल

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 204 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने जोशुआ डी सिल्वा (100) की शतकीय पारी के दम पर 297 रन बनाए. यहां से वेस्टइंडीज ने पहली पारी के आधार पर 93 रन की लीड हासिल कर ली.

इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 120 रन पर ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने 18 ओवरों में महज 18 रन देकर 5 शिकार किए. ऐसे में वेस्टइंडीज को जीत के लिए महज 28 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने दूसरी पारी में सिर्फ 4.5 ओवर खेलकर हासिल कर लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.