
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
22 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के फैन्स के लिए बुरी खबर है. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में एक साल बाद कोर्ट पर लौटीं इस दिग्गज खिलाड़ी को पहले ही मैच में हार का मुंह देखकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. इस दिग्गज खिलाड़ी को विंबलडन में पदार्पण कर रही दुनिया की 115वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की हारमोनी टेन ने शिकस्त दी.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 364 दिन बाद महिला एकल मुकाबले में उतरीं थीं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल 29 जून को विंबलडन में आखिरी बार कोई महिला एकल मैच खेला था, जिसमें वह चोटिल होकर बाहर हो गई थीं.
सेरेना के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी तो ऐसा लगा कि वह बिलकुल भी लय में नहीं हैं, जबकि कई मौकों पर उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जैसे वह अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के अभियान में आगे बढ़ेंगी. सेरेना ने अपना पिछला एकल मुकाबला विंबलडन में ही पिछले साल 29 जून को खेला था लेकिन पहले सेट में ही चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था.
A truly phenomenal effort after a year out of action 👏#Wimbledon #CentreCourt100 pic.twitter.com/IHBiNQsOAR
— Wimbledon (@Wimbledon) June 29, 2022
विंबलडन में सात बार की पूर्व चैंपियन 40 साल की सेरेना जीत दर्ज करने से दो अंक की दूरी तक पहुंची. उन्हें इस मुकाबले में 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से हार झेलनी पड़ी. दूसरे दौर में टेन की भिड़ंत गुरुवार को 32वीं वरीय स्पेन के सारा सोरिबेस टोर्मो से होगी, जिन्होंने पहले दौर में अमेरिकी क्वॉलीफायर क्रिस्टीना मैकहेल को 6-2, 6-1 से हराया.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें