
Womens Ashes 2022: एक विकेट से एशेज रीटेन करने चूकी ऑस्ट्रेलिया; इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ
इंग्लैंड की पहली पारी में शतक लगाने वाली कप्तान हीथर नाइट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Australia Women vs England Women, Only Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच खेला गया एकमात्र एशेज टेस्ट आखिरी गेंद कर रोमांचक रहने के बावजूद ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन 257 रन के लक्ष्य का हासिल कर रही इंग्लैंड टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 245 रन ही बना सकी लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम एक विकेट ना ले पाने की वजह से एशेज ट्रॉफी रीटेन करने से चूक गई। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उन्हें ट्रॉफी रीटेन करने का दूसरा मौका मिलेगा।
Also Read:
- U19 T20 WC Final Highlights: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीता पहला टी20 वर्ल्ड कप
- U19 Women's T20 World Cup: बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई
- Pakistan vs England, 2nd Test : पाकिस्तान के अबरार अहमद ने रचा इतिहास, 281 पर ढेर हुआ इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और फील्डर्स ने मैच के आखिरी शानदार प्रदर्शन किया। खासकर कि डेब्यू टेस्ट खेल रही एलाना किंग (Alana King) ने, जिन्होंने 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने 13 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सदरलैंड और किंग की जोड़ी ने मिलकर आखिरी पारी में इंग्लैंड टीम को 213/3 से 245/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
दिन का आखिरी ओवर भी किंग ने डाला, जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया को मात्र एक विकेट की तलाश थी लेकिन इंग्लैंड की केट क्रॉस (Kate Cross) ने कोई खतरा ना उठाने का फैसला किया और मेडन ओवर के साथ मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
टेस्ट मैच की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने के साथ हुई। मेजबान टीम ने कप्तान मेग लेनिंग (93) और रेचल हेन्स (86) की शानदार पारियों के बाद ताहिल मैक्ग्राथ (52) और एश्ले गार्डनर (56) के अर्धशतकों की बदौलत 337/9 पर पारी घोषित की। इस दौरान इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) ने शानदार पांच विकेट हॉल दर्ज किया, जबकि नेटली साइवर (Natalie Sciver) ने तीन विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को एलिस पेरी (57 रन पर तीन विकेट) और एनाबेल सदरलैंड (62 रन पर दो विकेट) ने मिलकर 297 रन पर समेटा। कप्तान हीथर नाइट, जिन्होंने 294 गेंदो पर 168 रन की नाबाद पारी खेली, के अलावा कोई इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया।
40 रन की ठोस बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पारी 216/7 रन पर पारी घोषित कर इंग्लैंड के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। इस दौरान बेथ मूनी ने 137 गेंदो पर 63 रन की शानदार पारी खेली। केथरीन ब्रंट ने एक बार इंग्लिश अटैक की अगुवाई करते हुए 9 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा चार्लेट डीन को भी दो सफलताएं मिली।
257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए लॉरेन विनफील्ड हिल (33) और टैमी ब्यूमोंट (36) ने अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। जिसके बाद कप्तान नाइट (48) और शीर्ष क्रम बल्लेबाज साइवर (58) ने आगे बढ़ाया। एक समय पर इंग्लैंड ने मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे और जीत बेहद करीब नजर आ रही थी।
40 ओवर के बाद एलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड के गेंदबाजी अटैक ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी कराई। दोनों ने एक के बाद एक इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और पूरी टीम 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन ही बना सकी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें