Women's World Boxing Championships: स्वीटी बूरा ने चीन की लीना वांग को हराकर जीता गोल्ड

World Boxing Championships: पहले दिन में भारत की नीतू घनघास (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते

Published: March 25, 2023 10:01 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Women's World Boxing Championships: स्वीटी बूरा ने चीन की लीना वांग को हराकर जीता गोल्ड

World Boxing Championships: भारत की स्वीटी बूरा (Saweety Boora) ने शनिवार को आईजी स्टेडियम में फाइनल में 81 किग्रा कैटेगरी में चीन की वांग लीना (Lina Wang) को 4-3 से हराकर आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. कुछ तनावपूर्ण क्षण देखे गए जब चीनी प्रतिद्वंद्वी ने स्वीटी को धक्का दिया, हालांकि रेफरी ने समय पर हस्तक्षेप किया.

ये एक करीबी मुकाबला था, वांग लीना ने कोशिश की लेकिन स्वीटी को अच्छी तरह से पता था कि आगे क्या होने वाला है और उन्होंने तीनों राउंड में बढ़त का बचाव किया. पहले दो राउंड में, भारतीय ने 3-2 से जीत हासिल की. वांग ने फ्रंट फुट पर तीसरा राउंड शुरू किया और आक्रामक दिखीं लेकिन स्वीटी ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ क्लीन स्ट्राइक करने की अपनी रणनीति पर कायम रहीं. आखिर में बूरा को 4-3 के बंटवारे के फैसले से विजेता घोषित किया गया.

स्वीटी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई की एम्मा-सु ग्रीनट्री को हराकर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई. स्वीटी ने एक करीबी मुकाबले में ग्रीनट्री को 4-3 से हराया. इससे पहले टूर्नामेंट में, स्वीटी को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बाई मिली थी, जहां उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता विक्टोरिया केबिकावा को 5-0 से हराया था.

दिलचस्प बात ये है कि तीन बार के एशियाई पदक विजेता लगभग एक दशक पहले 2014 में स्वर्ण जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन आखिरी चुनौती को पार नहीं कर सके. वो विश्व चैम्पियनशिप (2018 और 2019) में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता (2019) हैं. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी का ये छठा मुकाबला था.

इससे पहले, भारत की नीतू घंघास ने विश्व चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में फाइनल में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय के बाद 5-0 से जीत दर्ज की. ये टूर्नामेंट में भारत का पहला स्वर्ण था. निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन भी 26 मार्च रविवार को अपने फाइनल में एक्शन में होंगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.