World Test Championship की तैयारी में जुटे Devon Conway, भारत के खिलाफ बना रहे रणनीति

29 वर्ष के डेवोन कॉन्वे को दो जून से इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में रखा गया है.

Published: May 15, 2021 3:02 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

World Test Championship की तैयारी में जुटे Devon Conway, भारत के खिलाफ बना रहे ये रणनीति
डेवोन कॉन्वे.

World Test Championship Final: भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18-22 जून के बीच साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाना है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) इस खिताबी मुकाबले की तैयारी में जुट चुके हैं. कॉन्वे भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वह विकेट पर दानेदार मिट्टी (किटी लिटर) डालकर अभ्यास कर रहे है.

29 वर्ष के कॉन्वे को दो जून से इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में रखा गया है. साउथम्पटन में 18 जून से होने वाले फाइनल से पहले 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा.

कॉन्वे ने कहा कि वह गेंदबाज के पैरों के निशान से कठोर हो जाने वाली पिच पर पड़ने वाली स्पिन गेंदबाजी के अभ्यास के लिए विकेटों पर दानेदार मिट्टी डाल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कठोर होता है लेकिन अच्छा अभ्यास मिल रहा है. स्पिनरों का सामना करने के लिए रणनीति बनाना जरूरी था और उसी तरीके से अभ्यास भी.’’

बता दें कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल मैच के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है, जिसमें केएल राहुल और रिद्धिमान साहा का चयन उनकी फिटनेस पर अटका हुआ है.

भारतीय टीम इस प्रकार है: कप्तान विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, गिल, मयंक, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.

स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.