
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया WTC फाइनल में इशांत-सिराज में से किसे मिलना चाहिए मौका
खबरों की माने तो विराट कोहली हर हाल में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह देना चाहते हैं.

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को जगह दिए जाने को लेकर खुलकर अपनी बात रखी. लक्ष्मण ने बताया कि अगर विराट कोहली के समक्ष इशांत शर्मा या सिराज में से किसी एक को जगह देने की परिस्थति पैदा होती है तो उन्हें अनुभव के साथ जाना चाहिए.
Also Read:
- Top News of The Day: कश्मीरी पंडितों को लेकर बोले राहुल, बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर करीना कपूर ने क्या कहा, ICC की मेंस T20I टीम का ऐलान, पढ़ें बड़ी ख़बरें
- IND vs NZ Head to Head: इंदौर के होलकर में कभी नहीं हारा भारत, देखें 17 साल का अजेय रिकॉर्ड
- IND vs NZ 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने के साथ-साथ वर्ल्ड नंबर 1 बनने उतरेगा भारत, विराट तोड़ सकते सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, “मुझे लगता है जिस तरह से मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया उससे वो काफी ज्यादा आत्मविश्वास से भरे होंगे. लेकिन इशांत शर्मा ने पिछले सालों में अपना योगदान दिया है वो भी काबिले तारीफ है.”
“इतने अहम फाइनल मुकाबले में हम चाहते हैं कि भारतीय टीम के पास काफी ज्यादा अनुभव हो. जिस तरह से इशांत ने भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम को मजबूत किया है वो काफी महत्वपूर्ण है. लिहाजा इस मैच के लिए तेज गेंदबाजी क्रम में मैं इशांत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा.”
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा, “भारतीय गेंदबाजी क्रम में काफी अनुभव और क्लास है. सभी पांच गेंदबाज मैच विनर हैं. मेरी नजर में ये भारतीय क्रिकेट का सौभाग्य है. मुझे लगता है कि ये इन पांच गेंदबाजों की प्रतिभा ही है जो किसी भी विरोधी टीम को रोकने और उनपर दबाव रखने का दम रखती है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें