Top Recommended Stories

जब वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'महान टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हो तुम' तो हंसी नहीं रोक पाएं वार्नर

डेविड वार्नर ने 71.26 के स्ट्राइक रेट से 94 टेस्ट मैचों में 7753 रन बनाए हैं. साल 2019 में, वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 335* बनाया.

Published: April 29, 2022 10:41 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

जब वीरेंदर सहवाग ने कहा, 'महान टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हो तुम' तो हंसी नहीं रोक पाएं वार्नर
डेविड वार्नर (AFP)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) करियर की शुरुआत से एक सीमित ओवर फॉर्मेट स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते थे. चाहे बात राष्ट्रीय टीम की हो या किसी टी20 फ्रेंचाइजी की वार्नर ने हमेशा ही सीमित ओवर फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. लेकिन वार्नर ने अपनी निरंतरता के दम पर ना केवल ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह बनाई बल्कि टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बने.

Also Read:

वार्नर को सीमित ओवर फॉर्मेट के साथ टेस्ट फॉर्मेट में भी सफलता मिलेगी, इसका अंदाजा पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) को तब ही हो गया था जब ये कंगारू बल्लेबाज साल 2014 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ा.

सहवाग ने खुलासा किया कि जब उन्हें वार्नर से ये बात कही तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान हंसने लगे. क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, “जब वो पहली बार दिल्ली (आईपीएल 2009 में) आया था, तो उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट भी नहीं खेला था. मुझे लगता है कि वो केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा था. मैंने उनसे कहा, ‘आप सिर्फ एक महान टी20 खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक महान टेस्ट खिलाड़ी भी हो सकते हैं.’ वो मुझ पर हंसे और जवाब दिया, ‘तुम मजाक कर रहे हो, यार’,”

सहवाग ने आगे कहा, “लेकिन फिर मैंने उन्हें समझाया कि आपको टी20 में केवल छह ओवर का पावरप्ले मिलता है. लेकिन टेस्ट में, आपके पास संभावित रूप से पावरप्ले का पूरा दिन होता है! आप जिस तरह से खेल खेलते हैं, आपको निश्चित रूप से सबसे लंबे फॉर्मेट में सफलता मिलेगी. और अब उसे देखो. वो एक महान टेस्ट खिलाड़ी हैं.”

सहवाग का अनुमान आखिरकार सही निकला और वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके का फायदा उठाया. उन्होंने 71.26 के स्ट्राइक रेट से 94 टेस्ट मैचों में 7753 रन बनाए हैं. साल 2019 में, वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 335* बनाया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 10:41 PM IST