इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के रूप में देश को दो लाजवाब क्रिकेटर पहले ही मिल चुके हैं और अब पठान परिवार से एक और नए क्रिकेटर के आने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यूसुफ के बेटे आयान (Ayaan Pathan) ने अपने पापा की तरह लंबे-लंबे छक्के जड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. Also Read - फिल्म एक्टर बने Irfan Pathan, सामने आया पहली फिल्म का टीजर, देखें VIDEO
भतीजे ने बड़े-बड़े शॉट जड़ने के लिए अपना पहला शिकार अपने चाचा इरफान (Irfan Pathan’s Nephew Ayaan Smashing Sixers) को ही बनाया है. इरफान ने आयान के एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. Also Read - Viral Video: यूसुफ पठान के बेटे ने मारा ऐसा शॉट, डर गए इरफान! वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में इरफान आयान को एक के बाद कई गेंदें फेंक रहे हैं. आयान गेंदों को देख रहा है और स्केयर लेग पर पावरफुल शॉट जड़ता दिख रहा है. इस दौरान वह एक-दो गेंद मिस भी करता है लेकिन जो भी गेंद बल्ले से टकराती है वह सीधे पास में खड़ी उनकी कार पर जाकर लग रही है. Also Read - LPL 2020: लंका प्रीमियर लीग में ये 4 भारतीय खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा, ट्रॉफी के लिए 5 टीमें करेंगी जोर आजमाइश
पठान ने इस वीडियो को शेयर करते लिखा, ‘कार खतरे में थी.’ इसके अलावा उन्होंने इस वीडियो को आयान और यूसुफ पठान के साथ भी टैग किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में इरफान पठान भी शॉट उड़ाते आयान की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें इरफान पठान इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह अब बतौर क्रिकेट कॉमेंटेटर अपनी नई पारी खेल रहे हैं. इसके अलावा इरफान हाल ही में श्रीलंका की टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) में हिस्सा भी लेकर आए हैं. इस लीग में वह कैंडी टस्कर्स की ओर से खेले थे.
इस सीजन पठान को इस लीग में 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 3 मैच में बॉलिंग की लेकिन वह किसी भी मैच में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने तीन पारियों में (18, 25* और 11) कुल 54 रन बनाए.