युवराज सिंह ने कहा- मौजूदा टीम इंडिया में सीनियर्स का सम्मान नहीं करते युवा खिलाड़ी

2007 और 2011 विश्व कप जीत के नायक रहे युवराज सिंह ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Published: April 8, 2020 8:33 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

युवराज सिंह ने कहा- मौजूदा टीम इंडिया में सीनियर्स का सम्मान नहीं करते युवा खिलाड़ी
युवराज सिंह (IANS)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे दिग्गजों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लगता है कि मौजूदा भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी सीनियर्स का सम्मान नहीं करते हैं। विश्व कप विजेता बल्लेबाज ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा इस टीम इंडिया में कोई और रोल मॉडल नहीं है।

इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित ने युवराज से मौजूदा टीम और उनके समय की टीम में अंतर के बारे में पूछा। इस पर युवराज ने कहा, ‘‘जब मैं या तुम टीम में आए तो हमारे सीनियर काफी अनुशासित थे। उस समय सोशल मीडिया नहीं था और ध्यान नहीं भटकता था। सभी को आचरण का खास ख्याल रखना पड़ता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि भारत के लिए खेलते समय अपनी छवि का खास ख्याल रखे  टीम में विराट और तुम ही सारे फॉर्मेट खेल रहे हो, बाकी सब आते जाते रहते हैं। अब टीम में उतने रोल मॉडल नहीं है। सीनियर्स के प्रति सम्मान भी कम हो गया है। कोई भी किसी को कुछ भी कह देता है।’’

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में ये बयान दिया था कि कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के दौरान उन्हें उतना समर्थन नहीं मिला था, जितना गांगुली की अगुवाई में मिला था।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.