
युजवेन्द्र चहल ने बताई इंग्लैंड की चाल, कुलदीप की गेंदों के लिए निकाल लिया था ये तोड़
युजवेन्द्र चहल ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया जताई.

नई दिल्ली: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरे टी 20 मैच में मैनचेस्टर मैच की तुलना में कम गलतियां कीं और जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने दूसरा टी 20 अंतरराष्ट्री मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. अपने कप्तान विराट कोहली की तरह चहल ने भी कहा कि कुलदीप यादव के खिलाफ संभलकर खेलना ही इंग्लैंड की जीत का कारण रहा.
Also Read:
- सूर्यकुमार यादव ने बताया अपने नए बैटिंग कोच का नाम, बोले- इन्हें मजाक में नहीं लेता
- U19 Women T20 World Cup Final: शेफाली की सेना ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को धूल चटाकर भारत बना टी20 वर्ल्ड चैंपियन
- U19 T20 WC Final Highlights: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीता पहला टी20 वर्ल्ड कप
चहल ने कहा, ‘‘कुलदीप ने पिछले मैच में सचमुच अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उसे बड़ी सतर्कता से खेला. उन्होंने गेंदों को देखकर तय किया कि वे इसे खेलना चाहते हैं या नहीं. पिछले मैच में उन्होंने काफी गलतियां की थीं, लेकिन वे भी यहां सुधार करने और बेहतर खेलने के लिये आये हैं.’’
धोनी के जन्मदिन टीम इंडिया ने मनाया जश्न, BCCI ने दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार उन्होंने कुलदीप के खिलाफ आकलन करने के बाद जोखिम लिये. उन्होंने पहले तीन ओवरों में उसके खिलाफ गेंदें हिट नहीं की. सिर्फ अंतिम ओवर में उन्होंने उसकी गेंदों को हिट किया क्योंकि उस समय हमारे पास भी मैच जीतने का मौका था. लेकिन 150 रन के लक्ष्य के बावजूद हम इस मैच को अंतिम ओवर तक ले गये इसका मतलब है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की.’’
‘8 साल’ पुरानी घटना को सुरेश रैना ने दोहराया, टीम इंडिया की हार के बावजूद चमक उठा बल्ला
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जब कि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 47 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें