नई दिल्ली: महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2018 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि उसे अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत हासिल की और 2 मैचों में हार का सामना किया है. सीएसके पॉइंट टेबल में इस समय टॉप पर है. सीएसके के कप्तान धोनी मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद पॉजिटिव दिखे. वो कभी भी दबाव मैदान पर दबाव में नहीं दिखते हैं. मैच के बाद धोनी ने अपने बेटी के साथ वक्त बिताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी जीवा डांस करती नजर आ रही है. Also Read - सीरम इंस्टिट्यूट में आग लगने से हुआ भारी आर्थिक नुकसान, इन टीकों के उत्पादन में आ सकती है कमी
Also Read - Serum Institute Fire Incident: सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोगों की मौत, सीएम बोले- हादसे की होगी जांच
VIDEO: रविन्द्र जडेजा का वो कैच जिसने मुंबई के फैन्स की रोक दी धड़कनें Also Read - मैं नहीं चाहता कि MS Dhoni से हो मेरी तुलना, मैं खुद की पहचान बनाना चाहता हूं: Rishabh Pant
दरअसल धोनी जब भी फ्री होते हैं वो अपने परिवार को वक्त देते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार अपनी बेटी जीवा की फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर की हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जीवा डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे वीडियो में सीएसके को सपोर्ट कर रहीं हैं. इस वीडियो में जीवा ने कहा, ”सीएसके..सीएसके..कमऑन पापा” धोनी ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, ”डांस बेटर देन द फादर एटलीस्ट.”
मुंबई से मिली हार के बाद जो धोनी ने कहा, वो हर क्रिकेट फैन को पढ़ना चाहिए
बता दें कि चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विेकेट खोकर 169 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 19.4 ओवर में 2 विेकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए.