भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फैन्स का उनके प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी के साथ बर्फ में खेलते हुए वीडियो शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.Also Read - अरे ये कैसे? धोनी स्टाइल में यास्तिका भाटिया ने कर दिया श्रीलंकाई कप्तान को आउट, VIDEO
वीडियो में धोनी बेटी जीवा के साथ बर्फ से इंसान का पुतला बनाते हुए नजर आ रहे हैं. पापा की परी जीवा ने पिता के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान धोनी का पालतु कुत्ता भी वीडियो में नजर आ रहा है. यह वीडियो देहरादून की है. Also Read - MS Dhoni-साक्षी धोनी की शादी की 12वीं सालगिरह पर फैंस ने कैप्टन कूल एंड फैमली को दी बधाई
Also Read - इंग्लैंड में शतक हमेशा खास होता है, आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है : रवींद्र जडेजा
धोनी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “डेडी धोनी की मदद से जीवा का छोटा सा स्नो मैन बनकर तैयार है.” जीवा के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी देहरादून में बर्फ से खेलने की तस्वीरें शेयर की गई हैं.
महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से ही एक्टिव क्रिकेट से दूर हैं. माना जा रहा है कि वो आईपीएल 2020 से फिर प्रतिस्पधी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.