बदायूं: दूल्हे के जूते की चोरी को लेकर सालियों के नेंग लेने के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन यहां तो जूता चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या ही कर दी गई. यह सनसनीखेज वाकया उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के एक गांव में सामने आया है. जूता चोरी होने पर दूल्हा और उसके दोस्तों ने गांव के एक युवक का मर्डर कर दिया. जिले के बिल्सी क्षेत्र के गांव सूरजपुर में बुधवार को दूल्हे के जूता चोरी करने के आरोप लगाते हुए एक 42 साल के व्यक्ति की इतनी पिटाई कर दी गई कि उसकी मौत हो गई. Also Read - UP: 50 लाख रुपए पाने के लिए पति ने डॉक्टर से करवाया अपनी टीचर पत्नी का मर्डर, फ्रीजर में मिली डेडबॉडी
पुलिस के मुताबिक, सूरजपुर में सुरेंद्र नाम के युवक की शादी होने जा रही थी. शादी से पहले लग्न उत्सव के दौरान दूल्हे के जूते गायब हो गए. इसके बाद सुरेंद्र और उसके दोस्तों ने पास खड़े रामसरन पर जूता चोरी करने का आरोप लगाया और उस पर हमला कर दिया. Also Read - Abhyudaya Yojana: UP की योगी सरकार 10 लाख युवाओं को देगी फ्री में टैबलेट, कैसे मिलेगा, जानें यहां पूरी डिटेल
इस हमले में रामसरन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी मीरा देवी ने गांव के सुरेेंद्र और उसके 4 दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम कराया है. वारदात के बाद आरोपियों की तलाश जारी है. Also Read - Muzaffarnagar के सोरम गांव में झड़प पूर्वनियोजित, मेरे खिलाफ मस्जिद से घोषणाएं की गईं: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान