
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब हरियाणा पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें. अगर आप की सरकार हरियाणा में आई तो सभी सरकारी अस्पतालों में सुधार किया जाएगा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह यहां के स्कूलों में बदलाव कर बच्चों के भविष्य को संवारने का काम किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सुधार के बाद यहां के भी बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे.
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा.हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को पिछले 7 वर्षों में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी.
Kurukshetra Haryana | Give me a chance, I will improve all schools of Haryana. Delhi govt schools are proof. Children of poor will also become engineers & doctors. We didn't allow private schools of Delhi to increase their fee in past 7 years: Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP leader pic.twitter.com/8A06a1qbJZ
— ANI (@ANI) May 29, 2022
हरियाणवी भाषा में केजरीवाल ने कहा कि मैं सीधा-साधा छोरा हूं। मुझे काम करना आता है जितना मर्जी काम करवा लो. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ भारत आए तो उनकी पत्नी ने पीएम मोदी से कहा- मुझे केजरीवाल के स्कूल देखने हैं. कोई मनोहर लाल सरकार के सरकारी स्कूल देखने आया क्या?
दिल्ली मॉडल के आधार पर हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी : अशोक तंवर
वहीं,आप नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विकास, सुशासन, सशक्तीकरण और सौहार्द का मॉडल आज पूरे देश का मॉडल बन चुका है और इसी मॉडल के आधार पर हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी.
निकाय चुनाव लडे़गी आप
अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को पार्टी के चुनावचिह्न पर लड़ेगी और इन चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन के लिए बड़े स्तर पर सर्वे का काम जारी है और आगामी दो या तीन दिन में पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी में निष्ठावान, संघर्षशील व ईमानदार नेताओं की लगातार अनदेखी करके उनकी राजनीतिक हत्या की जा रही है.
बता दें कि हरियाणा में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे. जबकि शहरी निकाय के चुनावों की घोषणा हो चुकी है. निकाय चुनाव 19 जून को होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Haryana की और अन्य ताजा-तरीन खबरें