Twitter की देखा-देखी इंस्टाग्राम भी हुआ बेवफा! अब यूजर्स से ब्लू टिक के लिए कर सकता है चार्ज

Instagram BlueTick : अगर ऐसा हुआ तो ब्लू टिक प्राप्त करने वाले या आवेदन करने वाले यूजर्स को हर महीने कुछ रकम चुकानी पड़ सकती है.

Published: February 6, 2023 11:31 AM IST

By Akarsh Shukla

Twitter की देखा-देखी इंस्टाग्राम भी हुआ बेवफा! अब यूजर्स से ब्लू टिक के लिए कर सकता है चार्ज

Instagram BlueTick : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट में काफी बदलाव देखने को मिले. पहले जहां ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक फ्री हुआ करता था, वहीं एलन मस्क ने अब इसके लिए मोटी रकम चार्ज करना शुरू कर दिया है. अब ट्विटर की देखा-देखी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज कर सकता है. हालांकि ट्विटर और इंस्टाग्राम के मालिक अलग हैं, लेकिन एलन मस्क के इस आइडिया को अब ‘मेटा’ के बॉस मार्क जुकरबर्ग भी अपना सकते हैं.

Also Read:

ट्विटर को देख इंस्टाग्राम ने भी बदला ‘रंग’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी चर्चा है कि अब इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की योजना बना रहा है. अगर ऐसा हुआ तो ब्लू टिक प्राप्त करने वाले या आवेदन करने वाले यूजर्स को हर महीने कुछ रकम चुकानी पड़ सकती है. डेवलपर और रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पालुजी के अनुसार फोटो शेयरिंग और मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम, ट्विटर की तरह ही ब्लू टिक या वेरिफाइड बैज के लिए चार्ज करने की योजना पर काम कर रहा है. हालांकि अभी तक ‘मेटा’ या मार्क जुकरबर्ग की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन

ट्विटर पर एक पोस्ट में एलेसेंड्रो पालुजी ने कुछ कोड्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें लिखा है, “IG_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV” और “FB_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV” इसका मतलब यही निकाला जा रहा है कि इंस्टाग्राम एक सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है, जिसमें ब्लू बैज शामिल है.’ यहां IDV का मतलब आइडेंटिटी वेरिफिकेशन बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है कि कंपनी ऐसा कोई प्लान यूजर्स के लिए लाने वाली है या नहीं. बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स से ब्लू बैज के बदले हर महीने 8 डॉलर (660) रुपये चार्ज करता है. ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि बिजनेस अकाउंट्स के लिए ट्विटर चार्ज बढ़ा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2023 11:31 AM IST