Top Recommended Stories

Happy Friendship Day 2021: WhatsApp पर दोस्तों को स्टीकर भेजकर सेलिब्रेट करें ये खास दिन

फ्रेंडशिन डे के मौके पर आप अपने दोस्तों का WhatsApp पर स्टीकर भेजकर खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Updated: August 1, 2021 1:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Renu Yadav

Happy Friendship Day 2022
Happy Friendship Day 2022

Happy Friendship Day 2021: आज यानि 1 अगस्त को दोस्ती का पर्व मनाया जाता है जिसे Friendship Day नाम दिया गया है. ये खास दिन सिर्फ दोस्तों के नाम है और आप इस दिन को बेहद ही खास और खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. वैसे तो आप अपने दोस्तों से मिलकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से आजकल कहीं बाहर निकलना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है. ऐसे में आप WhatsApp की मदद ले सकते हैं. WhatsApp पर स्टीकर्स भेजकर आप अपने दोस्तों को उसके होने का अहसास दिलाने के साथ ही इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए जानते हैं WhatsApp पर स्टीकर्स भेजने का तरीका.

Happy Friendship Day 2021: ऐसे भेज सकते हैं WhatsApp स्टीकर्स

You may like to read

  • इसके लिए सबसे पहले अपने उस दोस्त की चैट ओपन करें जिसे आप WhatsApp स्टीकर भेजना चाहते हैं.
  • चैटबॉक्स में आपको वहां दिए गए स्माइली आइकन पर क्लिक करना है.
  • फिर वहां आपको GIF ऑप्शन के बगल में स्थित Square आइकन नजर आएगा. उस पर क्लिक करते ही स्टीकर पैनल ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद स्टीकर ऐड करने के लिए वहां मौजूद “+” पर टैप करें.
  • ​टैप करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Get More Stickers’ का विकल्प मिलेगा, उसे पर टैप करें.
  • इसके बाद आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे जहां आप Friendship Day लिखकर सर्च करें.
  • फिर आपको Friendship Day के कई स्टीकर पैक मिलेंगे. उनमें से अपनी पसंद के पैक को डाउनलोड कर लें.
  • डाउनलोड और इंस्टॉल पूरा होने के बाद add to WhatsApp बटन पर टैप करें.
  • जिसके बाद पैक के सभी स्टीकर WhatsApp के अंदर My Stickers में डाउनलोड हो जाएंगे.
  • फिर आप अपने दोस्तों को ये स्टीकर भेजकर Friendship Day की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

खुद भी बना सकते हैं Friendship Day 2021 स्टीकर

  • बता दें कि आप चाहें तो खुद भी Friendship Day 2021 स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ‘​स्टीकर मेकर’ डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद इंटरनेट से एक अच्छी से Friendship Day 2021 की पोस्टर इमेज डाउनलोड करें और फिर स्टीकर ऐप ओपन करें.
  • स्टीकर ऐप में आपको ‘Create a new sticker pack’ के बटन पर टैप करना होगा.
  • फिर अपने स्टीकर पैक को एक नाम दें और फिर ‘add sticker’ पर क्लिक करे.
  • इसके बाद फोन की गैलेरी में डाउनलोड की गई इमेज में से किसी को भी सिलेक्ट करें और फिर उसे कस्टमाइज करें.
  • इसकेे बाद WhatsApp स्टीकर लाइब्रेरी में कस्टम स्टीकर पैक ऐड करने के लिए वहां दिए गए ‘Publish Sticker Pack’ पर क्लिक करें और फिर अपने दोस्तों सेंड करें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.