
रिसर्च में हुआ खुलासा, Social Media प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना फैलाने के लिए यूजर्स को मिलते हैं रिवॉर्ड
सोशल मीडिया पर यूजर्स रिवॉर्ड-बेस्ड लर्निग सिस्टम को आधार मानकर यूजर्स जानकारी शेयर करते है, जिसे दूसरों से मान्यता मिलती है.

एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा जानकारी साझा करने को लेकर यूजर्स को प्रोत्साहन करने की आदत ने गलत सूचना और फर्जी खबरों को बढ़ावा दिया है. दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूएससी) द्वारा किए गए स्टडी में बताया गया कि ऑनलाइन गलत सूचना के फैलने को रोकने में यूजर्स की तुलना में प्लेटफार्मों की बड़ी भूमिका होती है.
Also Read:
- Sher Aur Sanp Ka Video: छेड़ते ही शेर पर भड़क गया डेंजरस सांप, उछलकर ऐसे अटैक किया हिल जाएंगे- देखें वीडियो
- 'द पायल जैन' ने महज एक साल की मेहनत में जीता करोड़ों लोगों का दिल, जानिए कौन हैं Paayal Jain?
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Tena Jaiin का 'बड़ी बहन बनाम छोटी बहन' वीडियो, 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा
जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित निष्कर्षों के अनुसार, रिसर्च में सबसे ज्यादा न्यूज शेयर करने वालों में से सिर्फ 15 प्रतिशत ही लगभग 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत फेक न्यूज को फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. रिसर्च में लिखा, सोशल मीडिया पर यूजर्स रिवॉर्ड-बेस्ड लर्निग सिस्टम को आधार मानकर यूजर्स जानकारी शेयर करते है, जिसे दूसरों से मान्यता मिलती है.
रिवॉर्ड-बेस्ड लर्निग सिस्टम को आधार मानकर यूजर्स प्रतिक्रिया परिणामों पर विचार किए बिना, गलत सूचना पोस्ट करना, सूचना को बड़े स्तर तक फैलाना आदि में सक्रिय हो जाता है. मनोविज्ञान और व्यवसाय के यूएससी एमेरिटा प्रोवोस्ट प्रोफेसर वेंडी वुड ने कहा, हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि गलत सूचना यूजर्स की कमी से नहीं फैलती है. यह वास्तव में सोशल मीडिया साइटों की लापरवाही संरचना के कारण होती है.
रिसर्च का नेतृत्व करने वाले गिजेम सीलन ने कहा, जब गलत सूचना फैलाने की बात आती है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रिवॉर्ड (लाइक, फॉवर्ड, शेयरिंग, व्यूज आदि) की एक बड़ी भूमिका होती है. रिसर्च में कहा गया है कि ये रिवॉर्डस यूजर्स को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते है, जो उन्हें कंटेट शेयर करने के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है. उन्होंने कहा, गलत सूचनाओं को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है.
इनपुट आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें