
Tech tips: लैपटॉप से करें WhatsApp वीडियो कॉल, ये है ट्रिक
ना केवल स्मार्टफोन से, बल्कि डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी आप WhatsApp वीडियो कॉल कर सकते हैं. यहां जानिये क्या ट्रिक है.

WhatsApp के जरिये आप ना केवल किसी को टेक्स्ट या फोन कर सकते हैं, बल्कि इसके जरिये वीडियो कॉल की सेवा भी बेहद आम है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि आप स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिये भी किसी व्यक्ति को वॉट्सऐप कॉल कर सकते हैं. जी हां, यह संभव है.
Also Read:
दरअसल, वॉट्सऐप कॉल फीचर के जरिये 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉलिंग और 8 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल किया जा सकता है. लेकिन WhatsApp web में आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. इसलिये यूजर्स सिर्फ एक व्यक्ति को ही कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं.
यहां जानिये कैसे आप डेस्कटॉप पर भी वॉट्सऐप कॉल कर सकते हैं
फ्री वॉट्सऐप वॉयस कॉल या वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पीसी में वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा. कॉल करने के लिए आपको अपने डिवाइस से माइक्रोफोन कनेक्ट करना होगा. इसके अलावा आपको अपने WhatsApp को माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस का पर्मिशन भी देना होगा.
उस व्यक्ति के चैट में जाएं.
वहां दिये गए वीडियो कॉल या वॉयस कॉल के आयकन पर क्लिक करें.
आप माइक्रोफोन से कॉल को म्यूट या अनम्यूट भी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें