
Inbase Urban Fab Smartwatch: बच्चों के लिए लॉन्च हुई दमदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानिए कीमत और फीचर्स
Inbase Urban Fab Smartwatch में बच्चों के लिए चार इन—बिल्ट गेम्स मिलेंगे और इसमें आपको 100 से अधिक वॉच फेस मिलेंगे. आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के बारे में डिटेल से.

Inbase Urban Fab Smartwatch: भारतीय बाजार में Inbase ने खासतौर पर बच्चों के लिए एक स्मार्टवॉच लॉन्च की है और इसे Urban Fab नाम से बाजार में उतारा गया है. (Christmas 2021) क्रिसमस के मौके पर लॉन्च की गई ये स्मार्टवॉच बच्चों के लिए एक बेहद ही खास तोहफा है (Smartwatch in India) और इसे 5 से 15 उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. (Smartwatch For Kids) इस स्मार्टवॉच को चार अलग-अलग कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. (Tech News Hindi) नई व खास तकनीक से लैस इस स्मार्टवॉच में बच्चों की आदत और (Tech Hindi News) लाइफस्टाइल के अनुसार फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में डिटेल से.
Also Read:
- PlayFit Slim 2C स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ देगी ट्रेंडी लुक, जानिए इसकी खूबियां
- T20 World Cup India vs Pakistan: मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच, बस करना होगा ये काम
- Urban Fit S Smart Watch: ब्लूटूथ काॅलिंग सपोर्ट के साथ आपकी हेल्थ पर नजर रखेगी ये स्मार्टवाॅच, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग
Inbase Urban Fab Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
Inbase Urban Fab Smartwatch की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 5,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह 25 दिसंबर यानि क्रिसमस के दिन सेल के लिए उपलब्ध होगी. क्रिसमस के मौके पर आप इस स्मार्टवॉच को मात्र 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलेगी. Inbase Urban Fab Smartwatch कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा देशभर में सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगी.
Inbase Urban Fab Smartwatch: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Inbase Urban Fab Smartwatch की बात करें तो इसे चार अलग कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जिसमें पिंक, ब्लू, लाइट पर्पल और आर्मी ग्रीन कलर वेरिएंट शामिल हैं. इस स्मार्टवॉच का वजन काफी हल्का है और बच्चे इसे आसानी से हाथ में बांधकर खेल सकते हैं. इसमें आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे और बच्चे रोजाना अपनी पसंद के अनुसार नए वॉच फेस लगा सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच में मल्टीपल एक्टिविटीज की सुविधा मिलेगी.
इस स्मार्टवॉच में डेली जरूरत की हिसाब से कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको 10 अलार्म मिलेंगे, जो कि बच्चों को सुबह उठने का अलार्म देगा. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, स्कूल जाने का समय, होमवर्क, खेलने का समय, फैमिली टाइम और सोने के समय का भी अलार्म मिलेगा. इस स्मार्टवॉच में 4 इन-बिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं, जिसमें 2048, Candy Crush, Maze और Fly a Plane शामिल हैं. यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है जो कि इसे पानी से बचाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें