Top Recommended Stories

iPhone 14 की कीमत हुई इतनी कम, लोगों ने कहा - एंड्रॉयड के दाम पर मिल रहा आईफोन

128GB स्टोरेज वाला iPhone 14 की वास्तविक कीमत 66,999 है, लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 45590 रुपये में खरीद सकते हैं. जानिये कैसे.

Published: January 30, 2023 9:19 AM IST

By Vandanaa Bharti

Apple iPhone 14
Apple iPhone 14 Gets Massive Price Cut

अगर आप एप्पल का आईफोन 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो यही सही समय है. सितंबर 2022 में लॉन्च होने वाला आईफोन 14, फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ते में बिक रहा है. जी हां, इस फोन को आप एंड्रॉयड फोन के दाम पर खरीद सकते हैं. 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 14 की वास्तविक कीमत 66,999 रुपये है. लेकिन Flipkart इस पर 12,901 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इसके अलावा अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो इस फोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है.

Also Read:

यही नहीं Flipkart, 21400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि आप इसे (Apple iPhone 14) सिर्फ 45,590 रुपये में खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन (Apple iPhone 14 Pro Specifications)

खरीदने से पहले आप इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे. तो आपको बता दें कि iPhone 14 Pro मॉडल में एप्पल का A16 बायोनिक चिप लगी है. इस वजह से आपको ना केवल फोन का परर्फोमेंस स्मूद और तेज लगेगा, बल्कि इससे खींची गई हर तस्वीर आपको बहुत ही अच्छी लगेगी. हालांकि Apple iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. आईफोन 14 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच है. थर्मल पर्फोमेंस, सुपर रेटीना XDR OLED स्क्रीन, 1200 नीट्स पीक HDR ब्राइटनेस और Dolby वीजन के लिये यह फोन अपडेटेड इंटर्नल डिजाइन का उपयोग करता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 9:19 AM IST