Jack Dorsey ने Twitter के CEO का पद छोड़ा, खुद ट्वीट कर दी जानकारी; पराग अग्रवाल बनेंगे नए 'बॉस'

Jack Dorsey Resign: जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO Jack Dorsey) का पद छोड़ दिया है. Jack Dorsey ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Updated: November 29, 2021 9:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Jack Dorsey ने Twitter के CEO का पद छोड़ा, खुद ट्वीट कर दी जानकारी; पराग अग्रवाल बनेंगे नए 'बॉस'
Jack Dorsey (File photo)

Jack Dorsey Resign: जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO Jack Dorsey) का पद छोड़ दिया है. Jack Dorsey ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जैक डोर्सी के बाद कंपनी के CTO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal New Twitter CEO) को सीईओ बनाया जा सकता है. ट्विटर के बॉस जैक डोर्सी ने लिखा, ‘कंपनी में सह-संस्थापक से CEO से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक, अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्ष बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है. पराग (पराग अग्रवाल) हमारे अगले सीईओ बनेंगे.’

मालूम हो कि जैक डोर्सी (Jack Dorsey) Twitter के साथ-साथ स्क्वायर के सीईओ के रूप में भी काम कर रहे थे. जैक डोर्सी (Jack Dorsey) एक वित्तीय भुगतान कंपनी ‘स्क्वायर’ में शीर्ष कार्यकारी भी हैं, जिसकी उन्होंने स्थापना की थी. मालूम हो कि कुछ बड़े निवेशकों ने यह सवाल उठाए थे कि क्या प्रभावी रूप से वह दोनों कंपनियों का का नेतृत्व कर सकते हैं?

बता दें कि जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर की स्थापना की थी और 2008 तक वह इसके CEO भी रहे. 2008 में उन्हें इस भूमिका से बाहर कर दिया गया. हालांकि पूर्व सीईओ डिक कोस्टोलो के पद छोड़ने के बाद वह 2015 में वह सीईओ के रूप में ट्विटर में लौट आए थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.