BGMI ने बैन किए करीब 50,000 अकाउंट्स, अगर आप भी कर रहे ये गलती तो हो जाएं सावधान!

Krafton ने BGMI के करीब 50,000 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसका मतलब है कि ये अकाउंट्स अब गेमिंग का मजा नहीं ले सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है मामला?

Updated: January 20, 2022 12:36 PM IST

By Renu Yadav

BGMI Banned in India
The gaming companies in the letter requested PM Modi's urgent intervention in the matter.

मोबाइल गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने एक बार फिर से BGMI के करीब 50,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने चीटिंग करने वालों को चेतावनी भी दी है कि (Battlegrounds Mobile India) ऐसी गलतियां करने वालों के लिए यहां कोई जगह नहीं है. कंपनी ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच BGMI के करीब 48,847 अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. (PUBG Mobile India) यानि ये अकाउंट्स अब कभी भी BGMI का मजा नहीं ले सकेंगे. इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी BGMI की सिक्योरिटी को लेकर काफी सतर्क है.

चीटिंग करने वालों के लिए जगह नहीं

BGMI गेम को लेकर Krafton ने स्पष्ट कर दिया है ​कि यहां चीटिंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे में यदि कोई प्लेयर गेमिंग के दौरान बेईमानी करता हुआ पाया जाता है तो कंपनी उसके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर देगी. Krafton ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच BGMI के 48,847 अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. कंपनी का कहना है कि वह अपने प्लेयर्स को हमेशा एक फेयर गेम प्ले का मौका देना चाहती है और यही वजह है कि कंपनी चीटिंग करने वालों और हैकर्स पर हमेशा नजर बनाए रखती है. इनके खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए समय-समय पर अकाउंट्स भी बैन करती है.

पहले भी किए हैं लाखों अकाउंट बैन

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब Krafton ने एक साथ इतने अकाउंट्स को बैन किया है. इससे पहले भी कंपनी कई बार चीटिंग करने वाले लाखों अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर चुकी है. कंपनी ने सितंबर में 3,36,736 अकाउंट् पर प्रतिबंध लगाया था. कंपनी का कहना है कि सिक्योरिटी सिस्टम और कम्यूनिटी मॉनिटिरिंग के जरिए मामले की जांच के बाद इन अकाउंट्स को स्थाई रूप से बैन किया गया. ये अकाउंट कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.