इस ऐप पर वीडियो देखने के भी मिलते हैं पैसे, साल 2022 में लोगों ने की जमकर कमाई

आपने ये तो सुना होगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो या कंटेंट शेयर कर कमाई की जा सकती है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का एक ऐसा वीडियो ऐप है, जहां वीडियो देखकर भी कमाई की जा सकती है. जानिये यहां.

Updated: December 27, 2022 6:25 PM IST

By Vandanaa Bharti

यहां वीडियो देखने के भी मिलते हैं पैसे
यहां वीडियो देखने के भी मिलते हैं पैसे

सोशल मीडिया ऐप के जरिये, बहुत से लोग जमकर कमाई कर रहे हैं. कुछ लोग अपने वीडियोज के जरिये कमाई कर रहे हैं तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स सिखाकर. लेकिन अगर आप वीडियो बनाने में कंफर्टेबल नहीं है तो भी ऐप पर वीडियोज देखकर भी कमाई कर सकते हैं. साल 2022 में भारत के चिंगारी ऐप को हमने ऐप ऑफ दी ईयर माना है. क्योंकि इस ऐप ने ना केवल लोगों को टिकटॉक जैसा प्लैटफॉर्म दिया है, बल्कि यहां वीडियोज देखने वालों को रिवॉर्ड भी दिया जाता है.

Also Read:

जी हां, आपको संभवत: इस ऐप के बारे में मालूम ना हो, लेकिन भारत में टिकटॉक के बंद हो जाने के बाद कई देसी ऐप्स ने अपनी जगह बनाने की कोशिश की और इसमें एक नाम चिंंगारी ऐप का भी था.

कैसे करें कमाई

चिंगारी ऐप एक ‘गारी माइनिंग प्रोग्राम’ चलाता है. इसके तहत वीडियो देखने पर गारी टोकन्स बतौर इनाम दिया जाता है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला सोशल ऐप है. चिंगारी ऐप पर यूजर को न केवल वीडियो पोस्ट करने पर बल्कि वीडियो देखने, लाइक करने, कमेंट करने पर गारी क्रिप्टो टोकन्स दिए जाते है. जितना ज्यादा समय ऐप पर यूजर बिताता है उसके हिसाब से उसे टोकन्स दिए जाते हैंं.

चिंगारी ऐप को इनस्टॉल करते ही पहले दिन से GARI माइनिंग के तहत आप कमाई कर सकते हैं.

हाल ही में चिंगारी ने एक नई मोनेटाईजेशन योजना का ऐलान किया था. इस नई योजना के तहत चिंगारी, दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर तीन सब्सक्रिप्शन देता है जिसे क्रमशः 20 रु.,100 रु. और 300 रु. में लिया जा सकता है. ये सब्सक्रिप्शन प्लान चिंगारी यूजर्स को गारी माइनिंग प्रोग्राम के जरिए एकत्रित अपनी क्रिप्टो आय को दोगुना करने और उस कमाई को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का अवसर प्रदान करती है.

इस से देश के छोटे जिलों और कस्बों के माइक्रो और नैनो-इन्फ्लुएंसर न्यूनतम लागत पर अपने कंटेंट से पैसे कमा रहे है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 27, 2022 6:24 PM IST

Updated Date: December 27, 2022 6:25 PM IST