ट्विटर पर वीचैट जैसे पेमेंट सिस्टम की योजना बना रहे मस्क

हालांकि फिलहाल इस पर कंपनी या एलन मस्क की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे लेकर एलन स्थिति स्पष्ट कर देंगे.

Published: January 31, 2023 2:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk

ट्विटर पर वीचैट जैसे पेमेंट सिस्टम की योजना बना रहे मस्क

एलन मस्क का ट्विटर अब एक भुगतान प्रणाली पर काम कर रहा है जो क्रिप्टो कार्यक्षमता के साथ स्वीकृत करंसियों का समर्थन करेगा. द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि भुगतान फीचर फिएट करंसियों का समर्थन करेगा. न तो मस्क और न ही ट्विटर ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read:

‘मिस्टर ट्वीट’ ने जाहिर तौर पर डेवलपर्स को प्लेटफॉर्म की भुगतान प्रणाली बनाने का निर्देश दिया है. ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर भुगतान लाने के बारे में सोच रहा है क्योंकि मस्क चाहते हैं कि यह चीन के वीचैट की तरह ‘एन एवरीथिंग ऐप’ बन जाए. मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था, “ट्विटर खरीदना ‘एन एवरीथिंग ऐप’ के लिए एक त्वरक है.”

उन्होंने कहा, “ट्विटर शायद एक्स को 3 से 5 साल तक बढ़ा देगा, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं. ” बाद में, सोशल मीडिया पर ‘ट्विटर कॉइन्स’ के बारे में इमेजेस सामने आईं. अपुष्ट अफवाहें भी सामने आईं कि ट्विटर एक वॉलेट प्रोटोटाइप पर काम कर रहा है जो क्रिप्टो जमा और निकासी का समर्थन करेगा. मस्क के ‘ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप’ में एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लंबे-चौड़े ट्वीट और भुगतान जैसी विशेषताएं होंगी.

एक पोडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सुपर ऐप की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह या तो ट्विटर को उसमें परिवर्तित कर रहा है, या कुछ नया शुरू कर रहा है.

इनपुट आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 2:39 PM IST