OnePlus 8 Series अगले साल की दूसरी तिमाही में हो सकती है लॉन्च

Max J नाम के एक लीक्सटर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी अपनी अपकमिंग OnePlus 8 Seires को 2020 के Q2 यानी दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगा। हाल ही में इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के रेंडर्स लीक हुए थे।

Updated: October 31, 2019 11:30 AM IST

By Hindi Staff

OnePlus 8 Series अगले साल की दूसरी तिमाही में हो सकती है लॉन्च

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro अगले साल लॉन्च होंगे, लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन की लीक्स अभी से आनी शुरू हो गई है। हाल ही में दोनों स्मार्टफोन के रेंडर्स देखने को मिले हैं, जिसमें पता चला है कंपनी इस बार अपनी अपकमिंग सीरीज को पंच-होल डिजाइन के साथ पेश कर सकती है। अभी तक इस स्मार्टफोन के मार्केट में आने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं।

Max J नाम के एक लीक्सटर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी अपनी अपकमिंग OnePlus 8 Seires को 2020 के Q2 यानी दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगा। हाल ही में इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के रेंडर्स लीक हुए थे। OnePlus 8 Pro के रेंडर्स ने इसमें पंच-होल डिजाइन के शामिल होने की तरफ इशारा किया है। लीक हुए रेंडर्स में देखा गया था कि OnePlus 8 Pro में क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट से डिवाइस OnePlus 7 Pro के जैसी होगी, लेकिन इस बार कंपनी इसमें पंच-होल कैमरा देगी। वनप्लस ने यह पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इस आगे आने वाले स्मार्टफोन में 90Hz की डिस्प्ले ही दी जाएगी।

रेंडर में बैक को देखने से पता चला था कि स्मार्टफोन में Huawei P30 Pro सीरीज के जैसा क्वॉड-कैमरा सेटअप होगा। इसमें से तीन कैमरा वर्टिकली सेट किए गए हैं और चौथा 3D ToF सेंसर इस सेटअप के साइड में दिया गया है। मॉड्यूल के नीचे फ्लैश और 3D ToF सेंसर के नीचे लेजर फोकस सेंसर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले आई एक रिपोर्ट में OnePlus 8 का रेंडर भी देखने को मिल चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 8 स्मार्टफोन का डिजाइन भी OnePlus 7T Pro डिजाइन जैसा ही होगा। इस डिवाइस के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप वर्टिकल एलाइनमेंट के साथ देखा गया है, जो बिल्कुल OnePlus 7 Pro जैसा है।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.