Oppo और Flipkart ने मिलकर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Oppo Fantastic Days Sale का आयोजन किया था. यह सेल चार दिनों के लिए आयोजित की गई थी, जिसका आज यानी 18 अगस्त आखिरी दिन है. इस सेल के दौरान Oppo के स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिनका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास केवल कुछ घंटों का समय बचा हुआ है. इस सेल में कंपनी Oppo F11, Oppo A3s और यहां तक की Oppo Reno Series पर भी डिस्काउंट दे रही है. यहां हम आपको Oppo Fantastic Days Sale के दौरान मिलने वाले सभी डील्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
Oppo A3s Deal
इस स्मार्टफोन को सेल में 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 6,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन के बदले पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 6,900 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है. यदि आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप चुनिंदा बैंक के कार्ड के जरिए Oppo A3s को 233 रुपये प्रति माह EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Oppo F11 Pro Deal
इस स्मार्टफोन पर सेल के दौरान एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन F11 Pro के बदले एक्सचेंज करते हैं, तो कंपनी आपको एक्सचेंज प्राइस के ऊपर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देगी. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन का 6GB + 64GB वेरिएंट 20,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. वहीं इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है.
Oppo Reno Series Deal
ओप्पो अपनी Reno Series पर भी 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है. Reno 10x Zoom का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस सेल के दौरान 39,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 49,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 20,900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 1,329 रुपये प्रति माह की दर से No Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है.
Features |
Oppo A3s |
F11 Pro |
Reno 10X Zoom |
Price |
10990 |
24990 |
39990 |
Chipset |
Qualcomm Snapdragon 450 octa-core |
Mediatek Helio P70 |
Snapdragon 855 SoC |
OS |
Android 8.1 Oreo with ColorOS 5.1 |
9.0 Pie |
Android 9 Pie |
Display |
TFT-6.2-inch HD+, 19:9 aspect ratio-1520x720pixels |
6.5-inch FHD+ display |
6.6-inch full HD+ |
Internal Memory |
2GB RAM with 16GB storage |
6GB RAM and 128GB storage |
6GB RAM + 128GB storage |
Rear Camera |
Dual – 8MP + 2MP |
48MP + 5MP |
48MP + 8MP +13MP |
Front Camera |
8MP |
16MP |
16MP |
Battery |
4,320mAh |
4,000mAh battery |
4,065mAh |