PUBG Mobile India Launch Date Latest Updates: PUBG Mobile India के लॉन्च को लेकर नई जानकारी आई सामने, सरकार से इजाजत के लिए...

PUBG Mobile India Launch Date Latest Updates: भारत में जल्द ही PUBG की वापसी होने वाली है. पबजी के दीवानों को PUBG Mobile के इंडियन वर्जन की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है.

Updated: December 3, 2020 6:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

PUBG Mobile Redeem codes
About 64.2 per cent of PUBG Mobile's revenue was from China, where it has been localised as Game For Peace, followed by 7.7 per cent from the US.

PUBG Mobile India Launch Date Latest Updates: भारत में जल्द ही PUBG की वापसी होने वाली है. पबजी के दीवानों को PUBG Mobile के इंडियन वर्जन की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद की जा रही थी कि नवंबर महीने के अंत तक ही यह गेम एक बार फिर भारत में लॉन्च हो जाएगी, लेकिन इंतजार बढ़ गया है. इसकी एक ठोस वजह है, जिससे PUBG Mobile India के लॉन्च में देरी हो रही है. हालांकि इस खबर से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द की इसके लॉन्च (PUBG India Launch Date) होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

InsideSport की खबर के अनुसार, अभी तक भारत सरकार ने PUBG Mobile India के लॉन्च की इजाजत नहीं दी है. PUBG India को लॉन्च करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इजाजत की जरूरत होगी (Ministry of Electronics and Information technology) और इसके बाद ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. InsideSport ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत में PUBG को लॉन्च करने के लिए अधिकारियों ने अब आधिकारिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संपर्क साधा है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस बारे में कोई अच्छी खबर सामने आएगी.

मालूम हो कि PUBG को एक बार फिर भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय की तरफ से बैठक का समय तय होने के बाद इसके लॉन्च के बारे में कोई फैसला हो सकेगा. बैठक के बाद ही यह मालूम चलेगा कि PUBG को भारत में लॉन्च की इजाजत मिलेगी या नहीं? InsideSport ने PUBG के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी-फरवरी से पहले होना आसान नजर नहीं आ रहा है और यह भी सरकार के रुख पर ही निर्भर करेगा.

गेमप्ले भी होगा अलग
डेवलपर्स ने पबजी मोबाइल इंडिया के कुछ गेमप्ले का खुलासा किया है. इस गेम को विशेष रूप से इंडियन मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है. यह नया गेम इंडियन-स्पेसिफिक फीचर्स के साथ आएगा, जिनमें कोई खून-खराबा नहीं और पूरी तरह से कपड़े पहने हुए कैरेक्टर समेत अन्य बदलाव शामिल हैं.

प्लेयर ID रहेगी बरकरार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेवलपर्स ने पुष्टि की है कि PUBG मोबाइल इंडिया, गेम के ग्लोबल वर्जन से अलग होगा. हालांकि, प्लेयर ID (PUBG Mobile player ID) को बरकरार रखा जाएगा. डेवलपर्स ने कहा है कि प्लेयर आईडी को पबजी मोबाइल के ग्लोबल वर्जन से इंडियन वर्जन में ट्रांसफर किया जा सकेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.