Realme 5s First Sale Date: Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 5s भारत में 9,999 रुपये की कीमत (Realme 5s Price in India) में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की मुख्य हाईलाइट इसके बैक में दिया गया 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी, Snapdragon 665 SoC है। अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। यह स्मार्टफोन कल यानी 29 नवंबर को पहली फ्लैश सेल के लिए पेश किया जाएगा।
Realme 5s स्मार्टफोन की सेल Flipkart और Realme की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। रिलयमी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Realme 5S Specifications) इस प्रकार हैं।
Realme 5s Price and sale offers
Realme 5s स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। Realme 5s स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये में लॉन्च (Reame 5s price in India) किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को 917 रुपये की शुरुआती EMI के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की पेमेंट HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से करने पर ग्राहक 10 प्रतिशत का कैशबैक भी पा सकता है।
Realme 5s features, specifications
Realme 5s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Realme 5s Features and Specifications) की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को Android 9 पर बेस्ड Color OS 6.0 OS के साथ पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने बड़ी 6.5-इंच की HD+ (720 x 1600 pixels) डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। ये डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3+ प्रोटेक्शन के साथ आती है। Realme 5s में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट दिया है। इस फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 5s क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48- MP (PDAF and an f/1.8 अपर्चर) का है। इसका दूसरा कैमरा सेंसर 8-MP (f/2.25 अपर्चर) वाला 119-डिग्री वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा सेंसर 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा सेंसर 2 MP का पोर्टेट लेंस है। इसके साथ ही इसमें लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Super Nightscape 2.0 मोड के साथ ChromaBoost फीचर भी दिया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए इस फोन में 13 MP का कैमरा सेंसर दिया है।
Features |
Realme 5s |
Price |
9999 |
Chipset |
Qualcomm Snapdragon 665 SoC |
OS |
Android 9 Pie |
Display |
6.5-inch HD+ |
Internal Memory |
4GB RAM + 64GB storage |
Rear Camera |
48MP +8MP + 2MP +2MP |
Front Camera |
13MP |
Battery |
5,000mAh |