Realme C2 Flash Sale : एक हजार रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ आज सेल पर आएगा Realme C2 स्मार्टफोन

Realme C2 Flash Sale : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme का एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C2 आज एक बार फिर ऑनलाइन फ्लैश सेल पर आएगा। ये सेल आज दोपहर 12 से Flipkart और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

Published: July 5, 2019 9:00 AM IST

By Hindi Staff

Realme C2 Flash Sale : एक हजार रुपये के कैशबैक ऑफर के साथ आज सेल पर आएगा Realme C2 स्मार्टफोन

Realme C2 Flash Sale : चाइनीज कंपनी Oppo का सब-ब्रांड के तौर पर भारत में अपना कारोबार शुरू करने वाले Realme का बजट स्मार्टफोन Realme C2 आज एक बार फिर ऑनलाइन फ्लैश सेल पर आएगा। एंट्री लेवल में  ये स्मार्टफोन एक शानदार विकल्प है। Realme C2 स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल आज 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme के ऑनलाइन स्टोर Realme.com से (Realme C2 Flash Sale) खरीदा जा सकता है। यह फोन लॉन्च होन के बाद से ही ऑनलाइन फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। हम आपको यहां Realme C2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस, कीमत और ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। रियलमी ने काफी कम समय में भारतीय मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है।

Infinix S4 vs LG W30 : दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

Realme C2 Price And Offers

Realme C2 Sale :कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, जबकि 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन को 889 रुपये प्रति महीने की शुरुआती No-Cost EMI के साथ खरीदा जा सकता है। यह EMI इसके 3जीबी रैम वेरिएंट की है। इसका 2जीबी रैम वेरिएंट 667 रुपये प्रति महीने की कीमत में खरीदा जा सकता है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय MobiKwik से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक का SuperCash कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही Axis Bank Buzz Credit Card के जरिए पेमेंट करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन की कीमत में 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Realme C2 Specifications

आपको बता दें कि इस फोन में 6.1-inch की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रिजॉल्यूशन है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है। Realme C2 में 12nm Helio P22 octa-core SoC है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.0GHz है। स्मार्टफोन को ट्रिपल सिम स्लॉट के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13-मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है।

Realme C2 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन 80fps, 480p पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है। फोन Color OS 6 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। Realme ने इससे पहले भारतीय मार्केट में पिछले साल Realme C1 को लॉन्च किया था और C2 इसी ब्रांड का अपग्रेडेड वर्जन है।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.