
5,000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10S को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi Note 10S का इंतजार कर रहे यूजर्स के खुशखबरी है कि कंपनी ने आखिरकार इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारत में लॉन्च किया गया मॉडल MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. बता दें कि भारत से पहले इस स्मार्टफोन का पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था.
Also Read:
Redmi Note 10S: कीमत व उपलब्धता
Redmi Note 10S को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. जबकि 6GB + 128GB मॉडल 15,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा. फोन को Deep Sea Blue, Frost White और Shadow Black तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन पहली बार 18 मई को सेल के लिए उपलब्ध होगा और यूजर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Mi.com, Mi Home stores और रिटेल स्टोर्स पर भी यह सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Redmi Note 10S: स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10S एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है. फोन को octa-core MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10S में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. फोन का मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें