Top Recommended Stories

4,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन, अब इतनी कम कीमत में होगा उपलब्ध

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है और अब इसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है.

Updated: August 5, 2021 2:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Renu Yadav

Samsung India

हाल ही में Xiaomi ने अपने कुछ स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा किया है. लेकिन वहीं Samsung ने Xiaomi को टक्कर देने की तैयारी कर ली है और इसी के साथ कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 की कीमत को कम कर दिया है. ऐसे में अगर आप महंगे होने के कारण Xiaomi के स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे तो Samsung आपके लिए सस्ते स्मार्टफोन का विकल्प लेकर आया है. Samsung Galaxy F62 कंपनी का 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन है जो कि कई खास फीचर्स से लैस है.

Samsung Galaxy F62 की कीमत में कटौती
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने 4,000 रुपये की कटौती की है जिसके बाद यह स्मार्टफोन बेहद ही कम कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है. इस स्मार्टफोन के 6GB रैम मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है लेकिन 4,000 रुपये की कटौती के बाद यह 19,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है. नई कीमत के साथ इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

You may like to read

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में exynos 9825 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बैटरी मौजूद है जो कि सिंगल चार्ज में लंबा बैकअप प्रदान कर सकती है.

फोन में चार रियर कैमरे​ दिए गए हैं और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का तीसरा और 5MP का चौथा सेंसर मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.