Samsung भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, सैमसंग का यह स्मार्टफोन कंपनी की पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज Galaxy M का स्मार्टफोन हो सकता है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 का अपग्रेड मॉडल हो सकता है। रिपोर्टस की माने तो Samsung Galaxy M40 का अपग्रेड वेरिएंट Galaxy M50 स्मार्टफोन है। 91Mobiles ने सैमसंग दावारा अपने रिटेल पाटनर्स को भेजे नोट्स के आधार पर यह दावा किया है। इस नोट में कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही M-सीरीज का नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
हालांकि, फिलहाल Samsung ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह गैलेक्सी एम सीरीज का नया मैंमबर कब तक लॉन्च करेगा। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज का नया स्मार्टफोन 15 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस नोट में यह भी कहा गया है कि कंपनी गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन मार्केट के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट में भी लॉन्च करेगा है।
अपने रिटेल पाटर्नस को भेजे में नोट में सैमसंग ने दावा किया है कि Galaxy M50 स्मार्टफोन को कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतें एक जैसी ही रहेंगी। बता दें कि सैमसंग ने हाल में इस सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Gakaxy M 40 को लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy M40 price in India, features, specifications
Features |
Samsung Galaxy M40 |
Price |
19990 |
Chipset |
Qualcomm Snapdragon 675 |
OS |
Android 9 Pie |
Display |
6.3-inch full-HD+ |
Internal Memory |
6GB RAM + 128GB storage |
Rear Camera |
32MP + 5MP + 8MP |
Front Camera |
16MP |
Battery |
3,500mAh |