Top Recommended Stories

UPI Payment Update: डाउन रहने के बाद फिर बहाल हुईं UPI की सेवाएं, यूजर्स को हो रही थी परेशानी

UPI  Update: Unified Payments Interface यानी UPI की सर्विस रविवार को कई यूजर्स के लिए डाउन हो गई, हाालंकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया.

Published: January 9, 2022 11:07 PM IST

By Parinay Kumar

UPI Money Transfer
UPI works by instantly transferring funds between two bank accounts on a mobile platform.

UPI  Update: Unified Payments Interface यानी UPI की सर्विस रविवार को कई यूजर्स के लिए डाउन हो गई, हाालंकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया. कई यूजर्स की शिकायत थी कि वह UPI के माध्यम से पेमेंट नहीं कर पा रहे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित Unified Payments Interface की सेवाएं लगभग एक घंटे की अवधि के लिए डाउन रही और फिर बहाल कर दी गई. NPCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक अपडेट में कहा कि ‘Intermittent Technical glitch’ के कारण सेवाएं बंद हो गई थीं. NPCI ने ट्वीट कर कहा, ‘रुक-रुक कर तकनीकी खराबी के कारण UPI उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है. UPI की सेवाएं अभी चालू हैं और हम सिस्टम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

Also Read:

कई यूजर्स ने ट्विटर पर यह शिकायत की कि UPI सर्वर डाउन था और वे डिजिटल वॉलेट और Google पे और Paytm जैसे ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कोई लेनदेन करने में सक्षम नहीं थे.

ICICI बैंक ने कथित तौर पर सूचित किया कि रखरखाव गतिविधियों के कारण उसका UPI सिस्टम डाउन हो गया है. Tech Reviewer नितिन अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘हां, ICICI बैंक ने सूचित किया है कि रखरखाव गतिविधियों के कारण उसका UPI सिस्टम डाउन हो गया है.

बता दें कि Unified Payments Interface (UPI) को इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम के तौर पर National Payments Corporation of India (NPCI) ने डेवलप किया है. इसका उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है. इसके डाउन रहने से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 9, 2022 11:07 PM IST