Top Recommended Stories

Valentine's Day offers: Sony के हेडफोन, साउंडबार्स और पार्टी स्पीकर पर मिल रहा धांसू ऑफर, सस्ते में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स

अगर आप सोनी के हेडफोन, साउंडवॉक्स या पार्टी स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी बिल्कुल सही समय है, क्योंकि सोनी वेलेंटाइन डे के मौके पर ऑफर लेकर आया है. यहां देखें क्या-क्या ऑफर मिल रहा है.

Published: February 7, 2023 6:57 PM IST

By Vandanaa Bharti

Valentine's Day offers: Sony के हेडफोन, साउंडबार्स और पार्टी स्पीकर पर मिल रहा धांसू ऑफर, सस्ते में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स
sony headphone

Valentine’s Day offers: सोनी इंडिया (Sony) ने वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर ऑडियो सेगमेंट में अपने विभिन्न उत्पादों पर छूट और कैशबैक की घोषणा की है. इनजोन गेमिंग सीरीज हेडफोन के साथ नए पेश किए गए WH-1000XM5 और WH-100XM4 ANC हेडफोन पर छूट है. WF-1000X4 ट्रू वायरलेस ANC ईयरबड्स सहित कंपनी की ट्रू वायरलेस रेंज पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर हैं. इसके अलावा, सोनी साउंडबार और पार्टी स्पीकर्स की रेंज पर छूट दे रही है.

Also Read:

डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर 14 फरवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेंगे. इच्छुक ग्राहक सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव, शॉपैटएससी, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित सोनी रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

हेडफोन, TWS ईयरफोन और कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर

नॉइज कैंसेलेशन हेडफोन (WH-1000XM4 मॉडल) की कीमत 29,990 रुपये है और ऑफर में यह 19,990 का मिल रहा है.
नॉइज कैंसेलेशन हेडफोन (WH-1000XM5 मॉडल ) की कीमत 34,990/- रुपये है और ऑफर में यह 29,990/- में मिल रहा है.
नॉइज कैंसेलेशन हेडफोन (WH-XB910N मॉडल ) की कीमत 19,990/- रुपये है और ऑफर में यह 10,990/- में मिल रहा है. इसके साथ 2000 रुपये का कैशबैक है.
नॉइज कैंसेलेशन हेडफोन (WH-CH710N मॉडल) की कीमत 14,990/- रुपये है और ऑफर में यह 6,990/- में मिल रहा है.

ट्रूली वायरलेस ईयरबड (WF-1000XM4 मॉडल) की कीमत 26,990/- रुपये है और ऑफर में यह 13,990/-में मिल रहा है. इसके साथ 3000 रुपये का कैशबैक भी है.
ट्रूली वायरलेस ईयरबड (WF-LS900N मॉडल) की कीमत 24,990/- रुपये है और ऑफर में यह 10,990/- में मिल रहा है. इसके साथ 3000 रुपये का कैशबैक भी है.
ट्रूली वायरलेस ईयरबड (WF-L900 मॉडल ) की कीमत 19,990/-रुपये है और ऑफर में यह 7,990/- में मिल रहा है. इसके साथ 2000 रुपये का कैशबैक है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 6:57 PM IST