Top Recommended Stories

Vivo X90 Pro Launch: लॉन्च से पहले लीक हुआ वीवो के इस दमदार फोन का स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट में Vivo X90 Pro में MediaTek Dimensity 9200 SoC होने की बात कही जा रही है.

Published: January 31, 2023 10:09 AM IST

By Vandanaa Bharti

vivo x90 pro जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाला है
vivo x90 pro जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाला है

वीवो जल्द ही अपने नये फोन Vivo X90 Pro को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है. इससे पहले कि मोबाइल फोन लॉन्च हो, उसके सपेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं. वीवो ने पिछले साल चीन में Vivo X90 और Vivo X90 Pro हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है और अब वह Vivo X90 Pro को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. टिप्सटर की मानें तो फोन में MediaTek Dimensity 9200 SoC होगा, जो Zeiss ब्रांड के कैमरा के साथ आएगा. फोन में इमेज प्रोसेसिंग क लिए कंपनी का V2 चिप भी होगा.

स्पेसिफिकेशन (Vivo X90 Pro specifications)

टिप्सटर के अनुसार Vivo X90 Pro में MediaTek Dimensity 9200 SoC होगा, जो V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप के साथ आ रहा है. फोन में 4002 स्क्वेयर एमएम वेपर चैंबर (VC) लिक्विड कूलिंग सेटअप होने की उम्मीद है.

कैमरे की बात करें तो Vivo X90 Pro में चीनी मॉडल की तरह ही कटिंग एज हार्डवेयर देखने को मिल सकता है. रियर सेटअप में 50 एमपी Sony IMX989 1 इंच सेंसर होने की उम्मीद है. साथ में 50 एमपी Sony IMX758 पोरट्रेट कैमरा सेंसर और portrait 12 एमपी अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर हो सकता है. हैंडसेट में पांच अलग-अलग तरह के पोरट्रेट मोड होंगे, जो Zeiss द्वारा डेवलप किये गए हैं.

Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि फोन की बैटरी सिर्फ 8 मिनट में 90 फीसदी फुल हो जाएगी. टिप्स्टर की मानें तो फोन काले रंग में आ रहा है. चीन में इसे लाल और काले रंग में लॉन्च किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 10:09 AM IST