WhatsApp वीडियो कॉल में मिलेगा मजेदार फीचर, यूजWhatsApp वीडियो कॉल में मिलेगा मजेदार फीचर, यूजर्स को दिखेगा अपना एनिमेटेड अवतारर्स का दिखेगा अपना एनिमेटेड अवतार

वॉट्सऐप (WhatsApp) एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जो आपके वॉट्सऐप (WhatsApp) वीडियो कॉलिंग को और भी मजेदार बना देगा. इस फीचर में यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपना एनिमेटेड अवतार देखने को मिलेगा.

Updated: July 1, 2022 11:04 PM IST

By Vandanaa Bharti

WhasApp new feature- hide online status
WhatsApp is still working on the new update (File photo)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिये एक बेहद मजेदार फीचर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को अपना एनिमेटेड रूप देखने को मिलेगा. हालांकि वॉट्सऐप से पहले टेलीग्राम (Telegram) अपने यूजर्स को इससे मिलत-जुलता फीचर दे रहा है. लेकिन यह माना जा रहा है कि WhatsApp जो नया फीचर ला रहा है, वह वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को emoji जैसे अपने अवतार को देखने का मौका देगा.

WABetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp फिलहाल इस पर काम कर रहा है और जल्द ही वीडियो कॉलिंग के लिये इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. यूजर अगर चाहें तो अपने प्रोफाइल पिक्चर को भी एनिमेट कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि वाट्सऐप का ये फीचर आने के बाद यूजर्स का इंगेजमेंट वीडियो कॉल पर बढ़ेगा. इसके साथ ही कंपनी इसे मैसेज के लिये भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

नया अवतार फीचर कैसे काम करेगा :

वॉट्सऐप में एक नया बटन जोड़ा जाएगा, जो संभवत: ‘Switch to avatar’ हो सकता है. यूजर्स को ये स्विच ऑप्शन चुनना होगा. ‘Switch to avatar’ विकल्प का चुनाव करते ही यूजर्स अवतार मोड में दिखने लगेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.