Xiaomi Mi Note 10 की भारत में ये होगी कीमत, जनवरी में लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला ये फोन

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi Note 10 की भारत में कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। शाओमी का ये स्मार्टफोन चीन में MI CC9 Pro ब्रांड से लॉन्च किया गया है। अब भारत में लॉन्च से पहले Mi Note 10 की कीमतें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

Published: December 7, 2019 2:45 PM IST

By Hindi Staff

Xiaomi Mi Note 10 की भारत में ये होगी कीमत, जनवरी में लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला ये फोन

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले भारत में दुनिया के पहले 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन को टीज किया था। शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi Note 10 की भारत में कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। शाओमी का ये स्मार्टफोन चीन में MI CC9 Pro ब्रांड से लॉन्च किया गया है। अब भारत में लॉन्च से पहले Mi Note 10 की कीमतें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

बीते कई सालों की Xiaomi ने साल 2019 के लिए एनुअल फोटोग्राफी चैलेंज का ऐलान किया है। 91 Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोटोग्राफी चैलैंज की प्राइज लिस्ट में Mi Note 10 भी मौजूद है जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपये है। यहां लिस्टेट कीमत डॉलर्स में है जिसकी भारत में कीमत करीब 40,000 रुपये तक हैं।

अगर ये सही होता है तो Mi Note 10 फोन शाओमी का भारत में लॉन्च होने वाला सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। फिलहाल शाओमी का Redmi K20Pro का गोल्ड प्लेटेड एडिशन सबसे महंगा फोन है। शाओमी इस फोन को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।इसके साथ ही कंपनी की योजना Mi MIX Alpha (108MP कैमरा) फोन को भारत में लॉन्च करने की भी है।

Xiaomi Mi Note 10 price, features, specifications

Mi Note 10 को अगर कंपेयर किया जाए तो यह स्पेसिफिकेशंस के मामले में Mi CC9 Pro से ज्यादा अलग नहीं है। इस डिवाइस में 6.47-inch Super AMOLED डिस्प्ले के साथ Full HD+ और वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 730G के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन है। Mi Note 10 के बैक में पेंटा कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी सेंसर 108मेगापिक्सल का है। इसके अलावा दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, 12मेगापिक्सल कैमरा, 20मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइट एंगल शूटर और 2मेगापिक्सल मैक्रो लेंस सेंसर शामिल हैं।

फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी के इस फोन में 5,260mAh बैटरी के साथ 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। शाओमी का दावा है कि यह फोन 65मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। Mi Note 10 स्मार्टफोन MIUI 11 बेस्ड एंड्रॉइड 9 पाई के साथ शिप होगा। कंपनी इस फोन को Aurora Green, Glacier White और Midnight Black कलर में पेश कर सकती है।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.