Xiaomi Redmi K30 स्मार्टफोन AnTuTu वेबसाइट पर स्पॉट, बेंचमार्क में किया शानदार परफॉर्मेंस

AnTuTu की लिस्टिंग के दौरान Redmi K30 फोन में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन ने बेंचमार्क टेस्ट के दौरान इंप्रेसिव 302,847 पॉइंट का स्कोर मिला है। AnTuTu स्कोर की बात करें तो CPU ने 98,651 पॉइंट और चिपसेट के GPU ने 87,564 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

Updated: December 9, 2019 1:30 PM IST

By Hindi Staff

Xiaomi Redmi K30 स्मार्टफोन AnTuTu वेबसाइट पर स्पॉट, बेंचमार्क में किया शानदार परफॉर्मेंस

Xiaomi का अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 होम मार्केट चीन में 10 दिसंबर को लॉन्च होना है। इस फोन के लॉन्च होने पहले AnTuTu ने इसका बेंचमार्क अपडेट किया है। AnTuTu की लिस्टिंग के दौरान Redmi K30 फोन में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन ने बेंचमार्क टेस्ट के दौरान इंप्रेसिव 302,847 पॉइंट का स्कोर मिला है। AnTuTu स्कोर की बात करें तो CPU ने 98,651 पॉइंट और चिपसेट के GPU ने 87,564 पॉइंट्स स्कोर किए थे। इसके साथ ही इस चिपसेट के MEM और UX स्कोर क्रमश: 57,985 पॉइंट्स और 58,647 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

क्वॉलकॉम का Snapdragon 765G SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 7nm बना है। इनमें एक Kryo 475 Prime (Cortex-A76) CPU जिसकी स्पीड 2.4GHz, एक Kryo 475 Gold (Cortex-A76) CPU स्पीड 2.2GHz, और छह Kryo 475 Silver (Cortex-A55) जिनकी स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक की गई है। कंपनी अपने दोनों चिपसेट स्नेपड्रेगन 765 और 765G में Cortex-A76 कोर यूज कर रही है। बता दें कि सैमसंग अपने इन होम चिपसेट Exynos 980 में Cortex-A77 कोर यूज कर रही है। ग्राफिक्स की बात करें तो ये चिपसेट Adreno GPU के साथ आते हैं जो कि पहले Adreno 618 GPU के मुकाबले 38 प्रतिशत इंप्रूव हैं।

शाओमी के अपकमिंग Redmi K30 फोन में की मुख्य हाइलाइट Sony का नया IMX686 इमेज सेंसर होगा। Redmi K30 फोन सोनी के इस सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। सोनी का यह सेंसर Sony IMX686  कंपनी का पॉपुलर 48-मेगापिक्सल वाले IMX586 सेंसर का अपग्रेड होगा।

इस तरह से सोनी के 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और Qualcomm Snapdragon 765/765G SoC. के साथ आने वाला पहला फोन भी Redmi K30 फोन होगा।

डिजाइन की बात करें तो Xiaomi के इस अपकमिंग फोन में Samsung Galaxy S10+.की तरह ड्यूल पंच होल फ्रंट कैमरा होगा। Redmi K30 स्मार्टफोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। इससे पहले Redmi K20 सीरीज में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया था। सोनी के इमेज सेंसर के साथ शाओमी ने इस फोन के प्राइमेरी कैमरा सेंसर को काफी अपग्रेड किया है। कैमरा सेटअप में मौजूद दो सेंसर Redmi K20 की तरह होंगे और चौथा सेंसर मैक्रो इमेज सेंसर होगा।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Technology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.