
Summer Destination: भारत का स्विट्जरलैंड है नैनीताल, यहां घूमिये ये 10 जगहें
नैनीताल सैलानियों का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां गर्मियों में देश-विदेश से लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं और इस पहाड़ी हिल स्टेशन के नजारों का लुत्फ उठाते हैं. झीलों और पहाड़ों से घिरा हुआ नैनीताल भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है.

BEST TRAVEL SPOT IN NAINITAL: नैनीताल सैलानियों का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट है. यहां गर्मियों में देश-विदेश से लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं और इस पहाड़ी हिल स्टेशन के नजारों का लुत्फ उठाते हैं. झीलों और पहाड़ों से घिरा हुआ नैनीताल भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है. यहां की वादियां और शांत वातावरण सैलानियों को बेहद पसंद आता है.
Also Read:
चाहे युवा हो या बुजुर्ग या फिर नव-विवाहित जोड़ा हर कोई नैनीताल (Nainital Uttarakhand) घूम लेना चाहता है. यहां की खूबसूरती को पास से देख लेना चाहता है. नैनी झील में वोटिंग का आनंद ले लेना चाहता है. वैसे भी नैनीताल भारत का मुख्य पर्यटक स्थल है, जो कि उत्तराखंड राज्य में है.
नैनीताल में कहां घूमें
1. नैनी झील
2. मॉल रोड
3. नैना देवी मंदिर
4. इको गुफा पार्क
5. स्नो व्यू पॉइंट
6. नैनीताल चिड़ियाघर
7. नैना चोटी
8. टिफिन टॉप
9. केबल कार
10. पंगोट
नैनी झील
नैनीताल के नैनी झील में आप बेहद कम शुल्क में नाव की सवारी कर सकते हैं. आप यहां खुद नाव चलाकर नौकायन भी कर सकते हैं. यहां आने वाले टूरिस्ट नैनी झील में वोटिंग का लुत्फ जरूर उठाते हैं. तल्लीताल बस स्टैंड से नैनी झील की दूरी मात्र 1.5 किलीमीटर हैं.
माल रोड और नैना देवी मंदिर
माल रोड नैनीताल का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां आप खरीददारी कर सकते हैं और व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां दुकानें और रेस्टोरेंट हैं. नैनीताल के माल रोड में काफी भीड़ जुटी रहती है. यहां आपको देश-विदेश से आए हुए सैलानी दिख जाएंगे. गर्मियों में माल रोड पूरी तरह से पैक रहता है और चारों तरफ भीड़ ही भीड़ लगी रहती है.
माल रोड नैनी झील के बिल्कुल पास है. नैनीताल स्थित नैना देवी मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और मां नैना देवी के दर्शन करते हैं. यह मंदिर हिंदुओ की आस्था का केंद्र है. यह मंदिर नैनी झील के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित हैं. कहा जाता है कि मां सती की आंख यहीं पर गिरी थी जिसकी वजह से यह झील बनी थी. तभी इस झील के किनारे पर ही नैना देवी मंदिर है.
इको गुफा पार्क
इको गुफा भी पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट है. इको पार्क में आपको कई जानवरों की गुफाये देखने को मिलेंगी. आप यहां पर चीता की गुफा, चमगादड़ गुफा, गिलहरी की गुफा, लोमड़ी की गुफा और बंदरो की गुफा इत्यादि देख सकते हैं. इन गुफाओं को प्राकर्तिक रूप में बनाया गया है.
स्नो व्यू पॉइंट और नैनीताल चिड़ियाघर
स्नो व्यू पॉइंट टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है. यहां से आप हिमालय के खूबसूरत और आकर्षण नजारे देख सकते हैं. यहां बर्फ से ढकी चोटियों के अलावा आप नंदा देवी चोटी, त्रिशूल तथा नंदा कोट को देख सकते हैं. यहां स्थापित दूरबीन से आप इस क्षेत्र के नजारों का आनंद ले सकते हैं.
आप नैनीताल का चिड़ियाघर भी देख सकते हैं. इसके अलावा अन्य टूरिस्ट स्पॉट की भी सैर कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें