
ये हैं हिमाचल के 3 रोमांटिक हिल स्टेशन, बड़ी तादाद में यहां आते हैं कपल्स
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh romantic hill stations) युवाओं और कपल्स का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है. यही वजह है कि गर्मियों में यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं और खुद को एक्सप्लोर करते हैं.

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh romantic hill stations) युवाओं और कपल्स का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है. यही वजह है कि गर्मियों में यहां देश के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं और खुद को एक्सप्लोर करते हैं. हिमाचल प्रदेश में कपल्स बड़ी तादाद में हनीमून के लिए भी आते हैं. जिस कारण इसे ‘हनीमून पैराडाइस’ भी कहा जाता है. यहां का वातावरण और प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों के लिए कभी न भुलाया जा सकने वाला अहसास होता है. अगर आपको प्रकृति की असली सुंदरता देखनी है तो आप हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं. घुमक्कड़ी के साथ ही आप हिमाचल में कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यहां हम आपको हिमाचल प्रदेश की 3 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो कपल्स के लिए रोमांटिक गेटवे हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Also Read:
1-मशोबरा (Mashobra)
2-नालदेहरा (Naldehra)
3-पालनपुर (Palampur)
मशोबरा
हिमाचल प्रदेश में स्थित मशोबरा लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. जो कि समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सिंधु और गंगा नदी के तट पर स्थित मशोबरा घूमने के लिए काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. यहां आप कैंपिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा, ट्रैकिंग के शौकीन टूरिस्टों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है. यहां का निकटतम हवाई अड्डा शिमला में है. जहां से मशोबरा की दूरी महज 12 किलोमीटर है जिसे आप सड़क मार्ग के जरिए तय कर सकते हैं.
मशोबरा का निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला रेलवे स्टेशन है. जहां से आगे की दूरी आपको सड़क मार्ग के जरिए तय करनी होगी.
नालदेहरा
अगर आप प्रकृति की गोद में शांतिपूर्ण और आराम का वक्त बिताना चाहते हैं तो नालदेहरा जाइये. यह हिल स्टेशन कपल्स के बीच काफी फेमस है. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ नालदेहरा की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. यहां की घाटियां, झरने और पहाड़ पर्यटकों को कभी न भुलाया जा सकने वाले अहसास से भर देते हैं.
पालमपुर
पालमपुर बेहद रोमांटिक जगह है. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक नजारे पर्यटकों को बरबस ही अपनी तरफ खिंचते हैं. अगर आप किसी रोमांटिक प्लेस की खोज कर रहे हैं तो इस हिल स्टेशन पर जाएं. यहां आप चामुंडा देवी के मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. इसके अलावा पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. चाय के बागान देख सकते हैं. अगर आप पालनपुर हवाई जहाज से जा रहे हैं तो आपको कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरना होगा. यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट जंक्शन है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें