
दिल्ली से 500 किमी की दूरी पर बसा है ट्रकर्स का 'स्वर्ग' कहा जाने वाला कसोल, जानिए कैसे पहुंचे और कहां घूमें?
कसोल युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बड़ी तादाद में यंग जनरेशन कसोल जाना पसंद करती है और यहां घुमक्कडी के साथ ही कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाती है.

कसोल युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बड़ी तादाद में यंग जनरेशन कसोल जाना पसंद करती है और यहां घुमक्कडी के साथ ही कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाती है. अगर आप भी प्रकृति की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं और ट्रेकिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो बुढ़ापे से पहले एक बार कसोल जरूर जाएं.
दरअसल, कसोल कुल्लू जिले में बसा हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध हिप्पी गांव है. यह क्षेत्र अच्छी तरह से परिवहन से जुड़ा हुआ है, जिस कारण यहां पहुंचने में आपको ज्यादा दिक्कत भी नहीं होगी. कसोल में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं, जो आपका दिल जीत लेंगी.
कुल्लू से 40 किलोमीटर दूर है कसोल
कसोल हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित है. यह गांव टूरिस्टों के बीच खासा लोकप्रिय है. यहां बड़ी तादाद में इजरायली पर्यटक भी आते हैं. कुल्लू से कसोल की दूरी महज 40 किलोमीटर है. अगर आप एडवेंचर प्रेमी है, तो कसोल से बढ़िया आपके लिए शायद ही कोई जगह होगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर
कसोल में इन जगहों पर सकते हैं घूम
कसोल में घुमक्कड़ी के लिए एक से बढ़िया एक स्पॉट हैं. यहां आप ऊंचे-ऊंचे देवदार और चीड़ के पेड़ों को निहार सकते हैं. पर्वत, घाटी, नदी और जंगल की सैर कर सकते हैं. आप कसोल में पार्वती नदी, खीर गंगा चोटी, मलाना, तोष गांव, मणिकर्ण और भुंतर आदि स्थानों को देख सकते हैं.
ट्रेकिंग लवर्स का ‘स्वर्ग’ है कसोल
कसोल ट्रेकिंग लवर्स के लिए बेहद खास है. इसे ट्रेकर्स का स्वर्ग भी कहा जाता है. ज्यादातर युवा यहां ट्रेकिंग के लिए आते हैं और कैंप लगाकर रहते हैं. यहां ट्रेकिंग के लिए खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक आदि हैं. पार्वती नदी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. कसोल आप बस, ट्रेन और फ्लाइट से जा सकते हैं.
दिल्ली से कसोल की दूरी- 517 किलोमीटर
नजदीकी एयरपोर्ट- कुल्लू एयरपोर्ट
नजदीकी रेलवे स्टेशन- जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन
बस से: आप दिल्ली से बस से भी कसोल जा सकते हैं. कश्मीरी गेट से बस ले सकते हैं. इसके अलावा बुकिंग साइट के जरिए भी बस बुक करा सकते हैं. ये बसें आपको भुंतर बस स्टॉप पर छोडेंगी. यहां से टैक्सी लेकर आप कसोल जा सकते हैं.
फ्लाइट से: दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर भी आप कसोल जा सकते हैं. आपको कुल्लू एयरपोर्ट पर उतरना होगा. वहां से आगे टैक्सी से जाना होगा.
रेल से: कसोल का नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है. यहां से भी कसोल की दूरी करीब 124 किलोमीटर है.
आप कसोल में इजरायली खाना खा सकते हैं और यहां की लोकल मार्केट से शॉपिंग भी कर सकते हैं. काफी ज्यादा इजरायली पर्यटकों के आने के कारण इसे मिनी इजरायल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें