Top Recommended Stories

TRAVEL: देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी राजस्थान के इस रहस्यमयी किले को देखने आते हैं टूरिस्ट

अगर आपको रहस्यमयी जगहों को देखने में दिलचस्पी है, तो राजस्थान स्थित भानगढ़ के किले की सैर पर जरूर जाएं. इस किले को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं.

Updated: March 30, 2022 2:54 PM IST

By Lalit Fulara

TRAVEL: देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी राजस्थान के इस रहस्यमयी किले को देखने आते हैं टूरिस्ट

Bhangarh Fort Rajasthan: अगर आपको रहस्यमयी जगहों को देखने में दिलचस्पी है, तो राजस्थान स्थित भानगढ़ के किले की सैर पर जरूर जाएं. इस किले को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. इस किले का रहस्य अभी तक अनसुलझा है और इसे लेकर कई डरावनी कहानियां भी प्रचलित हैं. यही वजह है कि इस किले की भूतिया कहानियों के कारण टूरिस्ट भी इसमें रुचि रखते हैं और इसे देखने के लिए जरूर जाते हैं. आप भी इस किले को घूमने का प्लान बना सकते हैं.

Also Read:

पहले जान लीजिए इस किले में घूमने की टाइमिंग

भानगढ़ का किला सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुलता है. इसके बाद इस किले में प्रवेश प्रतिबंधित है. अगर आप इस किले को देखने के लिए जा रहे हैं तो तय वक्त के बीच ही जाएं.

फोटो- सोशल मीडिया

कैसे पहुंचें भानगढ़ का किला?

भानगढ़ का किला दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप सड़क मार्ग से बेहद आसानी से जा सकते हैं. अगर आप ट्रेन के जरिए भानगढ़ किले को देखने के लिए जा रहे हैं तो अलवर उतर सकते हैं और उसके बाद यहां जाने के लिए टैक्सी ले सकते हैं. इस किले को घूमने की प्लानिंग कर रहे लोग इस बात को जान लें कि यहां सूर्यास्त के बाद आपको घूमने नहीं दिया जाएगा इसलिए उससे पहले ही यह किला घूम लें.

इस किले के बारे में लोगों का मानना है कि यह भूतिया किला है. यही वजह है कि जनमानस में भी इसे लेकर कई किस्से और कहानियां प्रचलित हैं. इस किले को पैरानॉर्मल एक्टिविटी का केंद्र माना जाता है.आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भी यहां रात में जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें