
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
अगर आपने फिल्म ‘दिल चाहता है’ देखी है, तो आपको इस किले की याद आ जाएगी. इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना रोड ट्रिप बनाकर गोवा आते हैं और इस किले पर बैठकर तीनों के बीच संवाद चलता है. जी हां, अगर आपको अभी भी याद नहीं आया, तो बता दें कि हम चापोरा किले की बात कर रहे हैं. गोवा में स्थित यह बेहद खूबसूरत किला है और यहां की सैर करके आपका दिल खुश हो उठेगा. यहां से आप दूर-दूर तक फैले समुद्र को देख सकते हैं और इस किले पर शांति और सुकून से बैठकर दोस्तों के साथ गप लड़ा सकते हैं.
अब फिर वापस लौटते हैं फिल्म के सीन पर. फिल्म ‘दिल चाहता है’ में एक्टर आमिर खान कहते हैं ‘हमें हर साल कम से कम एक हफ्ते के लिए गोवा आना चाहिए.’ इस पर सैफ अली खान सिर हिलाकर कहते हैं ‘डेफिनेटली’. फिर वह अक्षय खन्ना से पूछते हैं ‘क्यों सिड?’ और वह भी सिर हिला देते हैं. सामने दूर तक फैला समुद्र है और पहाड़ दिख रहे हैं. यह है गोवा की खूबसूरती. वैसे भी कौन सैलानी ऐसा होगा जो गोवा नहीं जाना चाहता. यह खूबसूरत जगह टूरिस्टों की लिस्ट में पहले नंबर पर शुमार होती है. गोवा में ही एक और खूबसूरत किला है जिसका नाम है अगुआड़ा फोर्ट. यह किले के दृश्य भी इस फिल्म में दिखाये गये हैं. आप अपने दोस्तों के साथ इन दोनों ही किलों को घूम सकते हैं.
अगुआड़ा फोर्ट (Aguada Fort) गोवा का प्रमुख पर्यटन स्थल है और सैलानियों को काफी आकर्षित करता है. यह किला गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इस किले से सैलानी अरब सागर और मांडवी नदी के संगम को देख सकते हैं. अगुआड़ा किले का निर्माण पुर्तगालियों के द्वारा 17वीं शताब्दी में किया गया था. उस जमाने में यहां रुकने वाले जहाज यहां से ताजा पानी भरते थे. इस किले में 2,376,000 गैलन पानी रखने की क्षमता थी. लाइट हाउस के अलावा इस किले में एक खंदक, एक बारूद का कमरा, युद्ध और अपात काल के दौरान पलायन करने के लिए एक गुप्त मार्ग भी है. चापोरा किला (Chapora Fort) किले को ‘शाहपुरा के नाम से भी जाना जाता है. जिसका निर्माण आदिल शाह द्वारा किया गया था. यह किला पणजी से लगभग 30 किमी दूर स्थित है और गोवा उत्तर जिले के मोगुसा से सिर्फ 9 किमी दूर है. आप अपने दोस्तों के साथ इस खूबसूरत किले पर घूम सकते हैं और यहां के मनोरम दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें