Top Recommended Stories

भारत में यहां होने वाला है डायनासोर फेस्टिवल, जानिए इसके बारे में विस्तार से

क्या आपको पता है कि भारत में डायनासोर फेस्टिवल होने वाला है? इस फेस्टिवल में टूरिस्टों को डायनासोर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा फेस्टिवल में डायनासोर की प्रदर्शनी भी होगी.

Published: May 30, 2022 9:50 AM IST

By Lalit Fulara

Saurapod, largest dinosaur in the world, remains of largest dinosaur found, largest dinosaur's remains found in portugal, fossils, dinosaur fossils, dinosaurs, jurassic park, jurassic world, jurassic park movie
Dinosaur remains were found in the backyard of a Portugal man's house. This could be the largest dinosaur and land animal to have ever lived. (Representative Image)

क्या आपको पता है कि भारत में डायनासोर फेस्टिवल होने वाला है? इस फेस्टिवल में टूरिस्टों को डायनासोर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा फेस्टिवल में डायनासोर की प्रदर्शनी भी होगी. यह डायनासोर महोत्सव भारत के चेन्नई में जून में होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में टूरिस्टों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव में ढेर सारी मस्ती कर सकेंगे.

Also Read:

10 जून से लेकर 19 जून तक होगा डायनासोर फेस्टिवल

चेन्नई में डायनासोर फेस्टिवल 10 जून से लेकर 19 जून तक होगा. इस फेस्टिवल की तैयारी के लिए चेन्नई पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अगर आप इस वक्त चेन्नई में है तो इस फेस्टिवल को जरूर देखें. इसके अलावा आप परिवार के साथ छुट्टी मनाना चाहते हैं और कुछ अनोखा देखना चाहते हैं तो जून में इस दस दिवसीय डायनासोर फेस्टिवल को देखने जरूर जाएं ताकि आपको टूर का कुछ हटकर अनुभव प्राप्त हो. इस फेस्टिवल के बहाने आप चेन्नई घूम सकते हैं और डायनासोर की दुनिया का आनंद ले सकते हैं.

इस फेस्टिवल में आपको उन डायनासोर के बारे में जानकारी मिलेगी जो 65 मिलियन वर्ष पहले भारत में घूमते थे.

बच्चों के लिए मजेदार होगी यह प्रदर्शनी

डायनासोर फेस्टिवल में लगने वाली प्रदर्शनी बच्चों के लिए अनूठी होगी क्योंकि इसमें जानकारी के साथ ही बच्चे फन भी कर सकेंगे. इसमें बच्चों को डायनासोर के अस्तित्व के बारे में कई तरह की जानकारी मिलेगी और फोटोग्राफ भी देखने को मिलेंगे. इस फेस्टिवल के जरिए आप लोकप्रिय डायनासोर की प्रजातियों के बारे में विस्तार से जान सकेंगे. इस फेस्टिवल के लिए चेन्नई और उसके आसपास के स्कूलों के बच्चों को शुक्रवार और सोमवार को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें यात्रा समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.